Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

GPM Snake Rescue News : 8 फिट लम्बे अजगर को देख छूटे लोगों के पसीने, सर्पमित्र द्वारिका कोल ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियों...

Sharda Kachhi
1 Aug 2023 10:56 AM GMT
GPM Snake Rescue News
x

पेंड्रा : छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून से सक्रिय है. इसके प्रभाव के चलते प्रदेश के अनेक हिस्‍सों में लगातार बारिश हो रही है. राज्य के अधिकांश हिस्‍से वन से आच्‍छादित हैं, ऐसे में बारिश के मौसम में जंगली जीव-जंतुओं का बाहर निकलना भी शुरू हो जाता है. खासकर भांति-भांति तरह के सांप निकलने लगते हैं. …

GPM Snake Rescue Newsपेंड्रा : छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून से सक्रिय है. इसके प्रभाव के चलते प्रदेश के अनेक हिस्‍सों में लगातार बारिश हो रही है. राज्य के अधिकांश हिस्‍से वन से आच्‍छादित हैं, ऐसे में बारिश के मौसम में जंगली जीव-जंतुओं का बाहर निकलना भी शुरू हो जाता है. खासकर भांति-भांति तरह के सांप निकलने लगते हैं. प्रदेश में सर्पदंश के काफी मामले सामने आते रहते हैं. इस बार भी मानसून के समय में सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी बीच पेंड्रा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं. दरअसल, पेंड्रा में विशाल अजगर पाया गया है. रिहायशी इलाके में विशालकाय अजगर के निकलने से लोग डर गए.

जानकारी के अनुसार, पेंड्रा शहर के बीचों-बीच 8 फीट लंबा विशाल अजगर पाया गया. वह झाड़ियों में छिपा था. पेंड्रा के नूतन कॉलोनी में विशालकाय अजगर निकला था. इतने बड़े अजगर को देखकर लोगों के होश उड़ गए. रिहायशी इलाके में अजगर निकलने से लोग भयभीत हो गए. स्‍थानीय निवासियों ने आनन-फानन में सर्पमित्र (स्‍नैक कैचर) को बुलाया. मौके पर पहुंचे सर्पमित्र द्वारिका कोल ने विशालकाय अजगर को रेस्‍क्‍यू किया. बाद में अजगर को जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया. यह अजगर घस में जाकर छुप गया था. कड़ी मशक्‍कत के बाद इसे पकड़ा जा सका. बता दें कि सर्पमित्र द्वारिका कोल अब तक 20 हजार से ज्‍यादा सांपों का रेस्‍क्‍यू कर चुके हैं.

Sharda Kachhi

Sharda Kachhi

    Next Story