Begin typing your search above and press return to search.
ajabgazab

Ajab-Gajab : रातों-रात चमकी कचरा बीनने वाली महिलाओं की किस्मत, 250 रुपये मिलाकर खरीदा लॉटरी टिकट, लग गया 10 करोड़ का जैकपॉट...

Sharda Kachhi
29 July 2023 4:17 AM GMT
Ajab-Gajab
x

मलप्पुरम: कब किसकी किस्मत बदल जाए यह कोई नहीं जानता. हमें अक्सर यह सुनने को मिलता है कि किस्मत सबकी चमकती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें कचरा बीनने वाली 11 महिलाएं रातों रात करोड़पति बन गईं. केरल के मलप्पुरम नगर पालिका की कचरा बीनने वाली इकाई में काम कर रही 11 …

Ajab-Gajabमलप्पुरम: कब किसकी किस्मत बदल जाए यह कोई नहीं जानता. हमें अक्सर यह सुनने को मिलता है कि किस्मत सबकी चमकती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें कचरा बीनने वाली 11 महिलाएं रातों रात करोड़पति बन गईं. केरल के मलप्पुरम नगर पालिका की कचरा बीनने वाली इकाई में काम कर रही 11 महिलाओं को कभी यह सपने में भी उम्मीद नहीं रही होगी कि जिस लॉटरी टिकट को उनमें से प्रत्येक ने 25 रुपये से भी कम राशि देकर खरीदा था, वह उन्हें 10 करोड़ का जैकपॉट दिलवा देगी. केरल लॉटरी विभाग ने बुधवार को हुए ड्रॉ में इन महिलाओं को 10 करोड़ रुपये की लॉटरी का विजेता घोषित किया।

सहकर्मियों से पैसे उधार मांग कर टिकट खरीदने वाली राधा ने कहा, 'हमने पहले भी पैसे उधार मांगकर लॉटरी टिकट खरीदी हैं। लेकिन यह पहली बार है कि हमने इतनी बड़ी धनराशि जीत ली है।' हरित कर्म सेना घरों से कचरा एकत्रित करती है। सेना की अध्यक्ष शीजा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि इस बार सबसे योग्य लोगों का भाग्य चमका है। उन्होंने कहा कि सभी विजेता बहुत मेहनती हैं तथा अपने परिवारों के लिए कमाने वाली इकलौती सदस्य हैं।

Sharda Kachhi

Sharda Kachhi

    Next Story