Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर का गजब कारनामा : बिना रजिस्ट्रेशन ही हॉस्पिटल का कर रहा था संचालन, SDM ने किया सील...

Sharda Kachhi
26 July 2023 7:20 AM GMT
CG News
x

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिलान्तर्गत सरायपाली के कुमकुम हॉस्पिटल में SDM ने छापा मारा है। गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर प्रवीण शर्मा के हॉस्पिटल में ये कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान पाया गया कि डॉक्टर के पास ना खुद का रजिस्ट्रेशन है, ना हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन है। इसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। …

CG Newsमहासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिलान्तर्गत सरायपाली के कुमकुम हॉस्पिटल में SDM ने छापा मारा है। गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर प्रवीण शर्मा के हॉस्पिटल में ये कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान पाया गया कि डॉक्टर के पास ना खुद का रजिस्ट्रेशन है, ना हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन है। इसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। नर्सिंग एक्ट के तहत अस्पताल को सील किया गया है.

बताया जा रहा हैं कि जांच उपरांत आगे की कार्रवाई करते हुए टीम ने ओपीडी, एक्सरे, आईसीयू सहित पूरे अस्पताल परिसर को सील कर दिया है. बता दें कि बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल चालने की शिकायत स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से की थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।

मामले को लेकर एसडीएम ने बताया कि सूचना मिली थी की ये अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है. जिसके आधार पर हमारी टीम ने यहां जांच की. जिसमें हॉस्पिटल और डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले. इस पर नर्सिंग एक्ट के तहत अस्पताल को सील किया गया है. इसके अलावा दवाई दुकान का भी कोई दस्तावेज नहीं पेश किया गया. जिस पर दवाई दुकान को भी सील किया गया है।

Next Story