Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेंगे बादल, अगले 3 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Sharda Kachhi
16 July 2023 3:20 AM GMT
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेंगे बादल, अगले 3 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी
x

CG Weather Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। अब आसमान में काले बादल फिर से दिखाई देने लगे हैं। वहीं रायपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की …

CG Weather Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। अब आसमान में काले बादल फिर से दिखाई देने लगे हैं। वहीं रायपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया।

CG Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में बलौदाबाजार, बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल से बिजली गिरने की संभावना है। बदले मौसम के बीच मौसम विभाग की ओर से भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

read more : Heavy rain alert : आसमानी आफत से 89 लोगों की मौत, इन राज्यों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, जानिए हर अपडेट्स

CG Weather Update : वहीं 8 जिलों सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बिलासपुर और रायगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया। इसके अनुसार छत्तीसगढ़ के इन जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इधर अगले 24 घंटों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Next Story