Begin typing your search above and press return to search.
ajabgazab

Shocking : 'ओइजा बोर्ड' खेल के सहारे स्कूल के बच्चे आत्माओं से कर रहे थे संपर्क, अचानक हुआ कुछ ऐसा की 36 बच्चे पहुंच गए अस्पताल...

Sharda Kachhi
10 July 2023 9:16 AM GMT
Shocking
x

कोलंबिया ।बच्चे तो कुछ न कुछ गेम खेलते ही रहते हैं. कई तरह के खेलों के जरिये बच्चे अपना मनोरंजन करते हैं. लेकिन कई बार खेल-खेल में ही ये कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसका अंजाम काफी खतरनाक हो जाता है. हम सिर्फ कूदने-फांदने की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि ऐसे खेलों की बात …

Shocking
कोलंबिया ।बच्चे तो कुछ न कुछ गेम खेलते ही रहते हैं. कई तरह के खेलों के जरिये बच्चे अपना मनोरंजन करते हैं. लेकिन कई बार खेल-खेल में ही ये कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसका अंजाम काफी खतरनाक हो जाता है. हम सिर्फ कूदने-फांदने की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि ऐसे खेलों की बात कर रहे है, जो उन्हें पैरानॉर्मल एक्टिविटी में इनवॉल्व कर देते हैं. ऐसा ही एक केस आया है कोलंबिया से.

हममें से कई लोग भले ही भूत-प्रेत को नहीं मानते लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो आत्माओं में विश्वास करते हैं. ऐसे कई तरीके भी बताए जाते हैं जिसके जरिये इन भूतों से संपर्क किया जा सकता है. ऐसा ही एक गेम होता है ओइजा बोर्ड (Ouija Board). इस बोर्ड गेम में भूतों से संपर्क करने की कोशिश की जाती है. कहा जाता है इसमें बोर्ड पर पूछे सवालों के जवाब भूत खुद देते हैं.

कोलंबिया के टिम्बिक्वी में मौजूद San Francisco de Asís School में 36 बच्चों को अस्पताल में एडमिट कराया गया क्योंकि वे बेहोश हो गए थे और उनके तनाव के साथ-साथ आंख से दिखाई देना भी बंद हो गया था. पहले एक लड़की को दिक्कत होनी शुरू हो गई. धीरे-धीरे दूसरे बच्चों को भी दिक्कत होने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों को अस्पताल ले जाया गया और फिर इनमें 90 फीसदी बच्चे रिकवर भी करने लगे. कुछ की हालत अब भी ठीक नहीं है. घटना की जांच जारी है.

Next Story