Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Raipur Breaking : प्रधानमंत्री मोदी कल आ रहे राजधानी, पुलिस ने कार्यक्रम को लेकर जारी की एडवाइजरी, सभा स्थल में नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें...

Sharda Kachhi
6 July 2023 7:42 AM GMT
Raipur Breaking
x

रायपुर : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 7 जुलाई को रायपुर आ रही है, यहा इनकी की सभा होनी है. इसे लेकर राजधानी में ट्राफिक प्रभावित होगा. इसे देखते हुए आयोजन के दौरान आम सभा में सम्मिलित होने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. नागरिक, शासकीय अधिकारी कर्मचारी, विशिष्ट व्यक्ति …

Raipur Breakingरायपुर : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 7 जुलाई को रायपुर आ रही है, यहा इनकी की सभा होनी है. इसे लेकर राजधानी में ट्राफिक प्रभावित होगा. इसे देखते हुए आयोजन के दौरान आम सभा में सम्मिलित होने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. नागरिक, शासकीय अधिकारी कर्मचारी, विशिष्ट व्यक्ति और अति विशिष्ट व्यक्तियों के सुगम आवागमन के लिए रायपुर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है.

रायपुर की ओर आने वाले सभी मार्गों में भारी वाहनों का आवागमन में भी परिवर्तन किया गया है. सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक भारी वाहनों पर शहर में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.

इसके अलावा पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए आवश्यक सूचना भी जारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर पुलिस ने अपील की है. जारी सूचना के मुताबिक

कार्यक्रम में कोई ज्वलनशील वस्तु जैसे माचिस, लाइटर नहीं ले जा सकते.
कोई भी थैला और अनावश्यक सामान ले जाने की अनुमति नहीं है.
कोई जरूरी सामान रहा तो उसे अपने वाहन में ही छोड़ना होगा.
कार्यक्रम स्थल के गेट से सामान के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

बता दें कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर दौरे पर आ रहे हैं. साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. SPG के साथ करीब 2000 लोकल पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. जिसमें 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हेलीपैड के पास लगाई गई है.

बता दें कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर दौरे पर आ रहे हैं. साइंस कॉलेज मैदान में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. SPG के साथ करीब 2000 लोकल पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. जिसमें 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हेलीपैड के पास लगाई गई है.

Next Story