Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Video viral : चार साधुओं ने की बच्चा चोरी की कोशिश, पुलिस ने बताई सच्चाई, जानकर हो जाएंगे हैरान...

Rohit Banchhor
4 July 2023 4:06 PM GMT
Video viral
x

रायपुर। Video viral राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी होने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन भी शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि चार साधुओं ने एक बच्चे को किडनैप करने की कोशिश की। नीचे देखें वायरल वीडियो… इस मामले में …

Video viral

रायपुर। Video viral राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी होने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन भी शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि चार साधुओं ने एक बच्चे को किडनैप करने की कोशिश की। नीचे देखें वायरल वीडियो…

इस मामले में रायपुर पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी की है और बच्चा चोरी होने की खबर को पूरी तरह से अफवाह बताया है। जारी प्रेसनोट के अनुसार 3 जुलाई को थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत देवार पारा निवासी एक बालक जो रविग्राम स्थित एक स्कूल में कक्षा पहली का छात्र है, जो प्रथम दिवस स्कूल गया था। स्कूल से जल्दी छुट्टी होने पर वह अपने घर जाने के लिए निकल कर घर न पहुंच कर एक दुकान के पास बैठकर रो रहा था। बालक की मां स्कूल गई तो स्कूल से छुट्टी होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर बालक की मां अपने पुत्र को ढ़ुंढते हुए पुत्र को दुकान के पास ढूंढ ली। इसी दौरान विपरीत दिशा से बैलगाड़ी में सवार अन्य राज्यों के 4 से 5 बाबा गुजर रहे थे, जिन्हें आस-पास के लोग देखकर बच्चा चोर कहकर शोर मचाते हुए बाबाओं के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। जिसका एक विडियों भी वायरल हो रहा है।

Read More : Urvashi Rautela Video Viral: पंत नहीं तो उनकी टीम ही सही…IPL के इस मैच में उर्वशी ने बरपाया कहर, लोगों ने ऋषभ-ऋषभ के नारे लगाकर लिए मजे, देखें VIDEO…

उक्त सूचना थाना तेलीबांधा पुलिस को प्राप्त होने पर थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम मौके पर जाकर दोनों पक्षों को थाना लाकर तस्दीक किया गया। तस्दीक करने पर इस प्रकार का कोई भी घटना घटित होना नहीं पाया गया। यह मात्र एक अफवाह है। अतः पुलिस ने इस प्रकार के भ्रामक वीडियो को कहीं भी शेयर ना करने की अपील की है।

Next Story