Begin typing your search above and press return to search.
Hair

Natural Hair Mask : क्या आप भी हेयर फॉल और रूखे बालों से है परेशान, तो इन चीजों से बनाए नेचुरल हेयर पैक, समस्याएं होगी दूर...

Rohit Banchhor
2 July 2023 12:52 PM GMT
Natural Hair Mask
x

Natural Hair Mask : बालों को अनेक बार कई दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है। कभी बाल जरूरत से ज्यादा रूखे-सूखे हो जाते हैं तो कभी बालों पर डैंड्रफ अपना घर बना लेता है। बालों में नमी की कमी, पोषण की कमी और लगातार होने वाला हेयर फॉल भी बड़ी परेशानी का सबब बन जाते …

Natural Hair Mask

Natural Hair Mask : बालों को अनेक बार कई दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है। कभी बाल जरूरत से ज्यादा रूखे-सूखे हो जाते हैं तो कभी बालों पर डैंड्रफ अपना घर बना लेता है। बालों में नमी की कमी, पोषण की कमी और लगातार होने वाला हेयर फॉल भी बड़ी परेशानी का सबब बन जाते हैं। ऐसे में आपके लिए घर की ही चीजों से बनने वाले नेचुरल हेयर पैक को तैयार करने का तरीका दिया जा रहा है जो बालों की कायापलट करने में असर दिखा सकता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको कलौंजी और मेथी की जरूरत होती है।

Read More : बालों को स्ट्रेट करने के लिए करते हैं हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल, तो जान लें उसके नुकसान, अजमाएं कुछ घरेलू उपाय…

कलौंजी का हेयर पैक- कलौंजी को आपने अलग-अलग पकवान बनाने में कई बार इस्तेमाल किया होगा, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कलौंजी बालों पर भी लगाई जा सकती है। असल में कलौंजी में ऐसे प्रोटीन पाए जाते हैं जो हेयर ग्रोथ प्रोमोट करने में सहायक साबित होते हैं और साथ ही बालों को मोटा और घना भी बनाते हैं। इनके इस्तेमाल से बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण मिलता है और बाल झड़ने की दिक्कत भी कम होती है। वहीं, मेथी में पाए जाने वाले फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बालों को टूटने, कमजोर होने और रूखे-सूखे होने की समस्या से दूर रखते हैं।

Read More : Tips For Natural Black Hair : क्या कम उम्र में आपके भी बाल हो गए है सफ़ेद, तो जानें क्या है इसके पीछे की वजह, और क्या है बचाव के तरीके…

मेथी और कलौंजी का हेयर मास्क बनाना बेहद आसान है। हेयर मास्क बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच मेथी के दाने और एक चम्मच कलौंजी के बीज साथ लेकर पीस लें। तैयार पाउडर में 2 चम्मच जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। महीने में 2 बार इस हेयर मास्क को बनाने पर आप देख पाएंगे कि किस तरह आपके बालों को इसके अनेक गुण मिलने लगे हैं और बाल घने होने के साथ-साथ चमकदार नजर आते हैं।

Next Story