Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में चढ़ा पारा, रायपुर समेत इन जिलों में 2 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, बारिश को लेकर जारी हुआ ये अलर्ट

Sharda Kachhi
2 July 2023 8:20 AM GMT
Chhattisgarh Weather Update :
x

Chhattisgarh Weather Update :

Chhattisgarh Weather Update :रायपुर : छत्तीसगढ़ में बारिश थमते ही टेम्प्रेचर बढ़ने लगा है। प्रदेश में आज भी 2 डिग्री तक टेंपरेचर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बस्तर और सरगुजा संभाग और उससे लगे कुछ जगहों में बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी …

Chhattisgarh Weather Update :
Chhattisgarh Weather Update :

Chhattisgarh Weather Update :रायपुर : छत्तीसगढ़ में बारिश थमते ही टेम्प्रेचर बढ़ने लगा है। प्रदेश में आज भी 2 डिग्री तक टेंपरेचर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बस्तर और सरगुजा संभाग और उससे लगे कुछ जगहों में बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

Chhattisgarh Weather Update : राजधानी में सुबह से बादल छाए दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, बलौदाबाजार जिले के तापमान में इजाफा हो सकता है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रायगढ़ जिले का रिकॉर्ड किया गया। रायपुर में 34.4 डिग्री टेम्परेचर रहा। बिलासपुर 34.4 डिग्री, मुंगेली 34.8, दुर्ग 33.4, राजनांदगांव 33.5, दंतेवाड़ा 33.5, सरगुजा 31.8 डिग्री तापमान रहा।

read more : Taali Motion Poster : “बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी” ट्रांसजेंडर बनीं सुष्मिता सेन की ‘ताली’ का मोशन पोस्टर जारी, देखें वीडियों…

जुलाई में सामान्य बारिश की संभावना
Chhattisgarh Weather Update : भारत मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और दक्षिण बिहार को छोड़कर देशभर में जुलाई महीने के दौरान मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना जताई है। लेकिन इस पूरे महीने में तापमान के औसत से अधिक रहने के आसार हैं।

Chhattisgarh Weather Update : जून में कम से कम 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कम बारिश हुई। बिहार और केरल जैसे राज्यों में सामान्य से 69 और 60 प्रतिशत की भारी कमी दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन के पहले महीने जून में सामान्य से कम बारिश हुई। छत्तीसगढ़ में जून महीने में 13 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Next Story