Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Indian veteran premier league 2023 : IPL के बाद अब IVPL का तड़का, 6 फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल "छत्तीसगढ़ सुल्तान" पर भी सबकी नजर, मैदान में फिर दिखेंगे सहवाग-गेल समेत क्रिकेट के पुराने धुरंधर

Sharda Kachhi
30 Jun 2023 2:55 AM GMT
Indian veteran premier league 2023 :
x

Indian veteran premier league 2023 :

Indian veteran premier league 2023 : भारत में IPL के बाद अब आईवीपीएल का डंका बजेगा. आईवीपीएल यानी 'इंडियन वेटरन प्रीम‍ियर लीग'. नवंबर से शुरू होने वाली यह लीग युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है. इस लीग की सबसे खास बात यह है कि इसमें दुनियाभर के वो स्टार प्लेयर्स भी खेलेंगे …

Indian veteran premier league 2023 :
Indian veteran premier league 2023 :

Indian veteran premier league 2023 : भारत में IPL के बाद अब आईवीपीएल का डंका बजेगा. आईवीपीएल यानी 'इंडियन वेटरन प्रीम‍ियर लीग'. नवंबर से शुरू होने वाली यह लीग युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है. इस लीग की सबसे खास बात यह है कि इसमें दुनियाभर के वो स्टार प्लेयर्स भी खेलेंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और जिनकी उम्र 35 से ज्यादा है. इसमें 6 टीमें होंगी और 18 मैच खेले जाएंगे

Indian veteran premier league 2023 : इंडियन वेटरन प्रीम‍ियर लीग लीग क्रिस गेल, लांस क्लूजनर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, सनथ जयसूर्या, रोज टेलर जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस लीग में कई युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा, ठीक आईपीएल की तरह. आईपीएल ने देश दुनिया को कई यंग प्लेयर्स दिए हैं, वैसे ही यह लीग भी उन युवा क्रिकेटरों को मौका देगी. जिन्हें अभी तक अपना दमखम दिखाने के लिए कोई बड़ा मंच नहीं मिला है.

read more : Balasore Train Accident Updates : ट्रेन हादसे की जांच में सामने आया बड़ा अपडेट, CRS ने रेलवे बोर्ड को सौंपी रिपोर्ट, एक और घायल यात्री ने तोड़ा दम

Indian veteran premier league 2023 : IVPL में 6 फ्रेंचाइजी टीम होंगी. इनमे दिल्ली वॉरियर्स, VVIP गाज़ियाबाद, मुंबई लॉयंस, राजस्थान लीजेंड्स, तेलंगाना टाइगर्स और छत्तीसगढ़ सुल्तान हैं. इस लीग में कुल 18 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच 17-28 नवंबर के बीच देहरादून में खेले जाएंगे.

IPL की तरह होगा IVPL में ऑक्शन

Indian veteran premier league 2023 : IVPL की हर टीम में 30 परसेंट स्टार प्लेयर होंगे, वहीं 70 परसेंट नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. इस लीग के लिए भी प्लेयर्स का सेलेक्शन आईपीएल की ऑक्शन प्रोसेस की तरह ही किया जाएगा. खास बात यह है कि ये लीग क्रिकेट फैंस के लिए एक मौका होगा कि वो अपने पुराने लीजेंड्स को एक बार फिर से खेलते हुए देखेंगे तो वही उन तमाम नए प्लेयर्स के पास खुद को साबित करने का मौका होगा जो अब भी मौके के इंतजार में बाउंड्री लाइन के बाहर बैठे हैं.

Next Story