Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News: झोलाछाप डॉक्टर ने ली जान?, इंजेक्शन लगाते ही हुई युवती बेहोश, रास्ते में गयी जान

Rohit Banchhor
23 Jun 2023 12:55 PM GMT
file image
x

Ambikapur: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुमचा में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही एक युवती बेहोश हो गई। यह देख इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर के भी होश उड़ गए। इसके बाद उसने क्लीनिक में मौजुद युवती के पिता को कुछ रुपए देकर व निजी वाहन से तत्काल अंबिकापुर भेजा। …

Ambikapur: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुमचा में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही एक युवती बेहोश हो गई। यह देख इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर के भी होश उड़ गए। इसके बाद उसने क्लीनिक में मौजुद युवती के पिता को कुछ रुपए देकर व निजी वाहन से तत्काल अंबिकापुर भेजा। यहां रास्ते में ही युवती की जान चली गईं। इसके बाद भी परिजन उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

READ MORE Ajab-Gajab : छत्तीसगढ़ में स्थित 400 साल पुराना ये अनोखा पेड़, बस एक बार जल चढ़ाने से हो जाती है सारी मन्नतें पूरी, जानिए कहां है ऐसा चमत्कारी वृक्ष

यह पूरा घटनाक्रम जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुलेसापाठ निवासी 18 वर्षीय पूर्णिमा यादव पिता ललित यादव कुछ दिनों से सर्दी-खांसी के कारण कमजोर हो गई थी। बुधवार को उसका पिता इलाज कराने ग्राम गुमचा स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया था। यहां डॉक्टर द्वारा पूर्णिमा के पिता को बताया गया कि आपकी लडक़ी काफी कमजोर है, इसे इंजेक्शन लगाना पड़ेगा। डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाते ही युवती की तबियत बिगडऩे लगी, उसने पिता से कहा कि उसे चक्कर आ रहा है, इसके बाद वह झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में ही बेहोश हो गई। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से किसी की जान गयी है। फिलहाल डॉक्टर पर केस दर्ज किया गया है कि नहीं ऐसी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आ रही है।

Next Story