Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana : इस दिन होगा मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन, हर नए विवाहित जोड़े को मिलेंगे 50 हजार रुपए…

Sharda Kachhi
19 Jun 2023 12:45 PM GMT
Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana
x

गरियाबंद : खाद्य और संस्कृति मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को जिले में 23 जून को आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण मिला है। इस आयोजन में 50 जोड़ो का विवाह संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर …

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojanaगरियाबंद : खाद्य और संस्कृति मंत्री तथा गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को जिले में 23 जून को आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण मिला है। इस आयोजन में 50 जोड़ो का विवाह संपन्न होगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् पूर्व में दी जा रही 25 हजार रूपये प्रति जोड़े की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रूपए कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रत्येक वधु को 21 हजार रूपए का चेक के अतिरिक्त वैवाहिक उपहार सामग्री तथा श्रृंगार सामग्री प्रत्येक जोड़े को दी जाती है।

Next Story