Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur : एकल अभियान श्री हरि कथा योजना (संस्कार शिक्षा) नैपुन्य वर्ग का सम्मान समारोह संभाग छत्तीसगढ़

Sharda Kachhi
17 Jun 2023 6:32 AM GMT
Raipur
x

रायपुर। विश्व हिंदू परिषद कार्यालय, पंडरी में श्री कथा योजना की वार्षिक नैपूण्य वर्ग 13 जून से प्रारंभ हुई जो गुरुवार को समापन समारोह कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ,उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की कार्यक्रम का उद्घाटन आए हुए अतिथियों एवं मातृशक्ति के द्वारा दीप प्रज्वलन कर ओंकार गायत्री मंत्र, …

Raipur

रायपुर। विश्व हिंदू परिषद कार्यालय, पंडरी में श्री कथा योजना की वार्षिक नैपूण्य वर्ग 13 जून से प्रारंभ हुई जो गुरुवार को समापन समारोह कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ,उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की कार्यक्रम का उद्घाटन आए हुए अतिथियों एवं मातृशक्ति के द्वारा दीप प्रज्वलन कर ओंकार गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा, ध्येय वाक्य परिचय सहित स्वागत अभिनंदन के साथ किया गया । संभाग व्यास जगदीश शरण के द्वारा श्री हरि कथा योजना संकल्पना ,वर्गों की कार्य योजना एवं वृत्त प्रस्तुत किया गया। वर्ग में उपस्थित वन बंधु परिषद रायपुर चैप्टर कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भीमसरिया के द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन व उत्साहर्वधन किया गया।

केन्द्रीय मंत्री सत्संग प्रमुख बसंत रथ द्वारा देश चिन्तन और भारत को इस्लामी करण की चुनौती पर मार्गदर्शन मिला। वही श्री हरि सत्संग समिति महिला समिति अध्यक्ष सुलोचना बंका द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को सुंदर कांड की पुस्तक सहित वस्त्र सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। इस मौके पर संभाग की मां वनयात्रा प्रभारी सुभांगी आपटे द्वारा आशीर्वचन दिया गया। कार्यक्रम में महिला समिति सचिव नीलम सिह, जीवन यात्रा प्रभारी अनिल डागा, संभाग उपाध्यक्ष मावजी भाई पटेल ,संभाग प्रतिनिधि अशोक साहू,मीडिया प्रभारी कविता राठी, राजश्री गुप्ता, शैल यदू सेवा पात्र प्रभारी, रेणुका साहू, लता देवांगन , रेणुका श्रीवास, हेमंत चौरसिया, अमित, अर्चना अग्रवाल, जगदीश मरकाम, हरकेशवर प्रसाद राजवाडे, योजना प्रमुख गुलाब पटेल , चेप्टर रायपुर प्रकल्प प्रमुख नागू दीप उपस्थित रहे।

Next Story