Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

R Ashwin Video : ये क्या...एक गेंद पर दो बार लिया रिव्यू, थर्ड अंपायर का भी चकराया माथा, वीडियो में देखें दिलचस्प वजह और सही निर्णय

Sharda Kachhi
15 Jun 2023 5:19 AM GMT
R Ashwin Video :
x

R Ashwin Video :

R Ashwin Video : क्रिकेट के मैदान कई दिलचस्प नज़ारे देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वाकया तमिलनाडू प्रीमियर लीग में देखने मिला, जब एक ही गेंद पर दोनों टीमों ने रिव्यू ले लिया. एक बार बल्लेबाज ने रिव्यू लिया तो वहीं उसके तुरंत बाद ही गेंदबाज ने थर्ड अंपायर को चुनौती …

R Ashwin Video :
R Ashwin Video :

R Ashwin Video : क्रिकेट के मैदान कई दिलचस्प नज़ारे देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वाकया तमिलनाडू प्रीमियर लीग में देखने मिला, जब एक ही गेंद पर दोनों टीमों ने रिव्यू ले लिया. एक बार बल्लेबाज ने रिव्यू लिया तो वहीं उसके तुरंत बाद ही गेंदबाज ने थर्ड अंपायर को चुनौती दे दी. आइए बताते हैं पूरी कहानी.

R Ashwin Video : तमिलनाडू प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत ही चुकी है. इसके बुधवार को हुए एक मैच में हैरान करने वाला वाकया हुआ, जब तीसरे अंपायर के फैसले को ही रविचंद्रन अश्विन ने चुनौती दे दी. इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी अपनी जिद नहीं छोड़ी और वो अपने फैसले पर ही कायम रहे. टीएनपीएल 2023 के चौथे मैच में ये वाकया सामने आया है.

READ MORE : OPPO Reno10 : इंडियन मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है मिनटों में चार्ज होने वाला फोन, एक क्लिक में जानें सभी खासियत

R Ashwin Video : तमिलनाडू प्रीमियर लीग का चौथा मैच Ba11sy ट्रिची और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 13वें ओवर की एक गेंद पर ट्रिची टीम के बल्लेबाज आर राजकुमार को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. अंपायर के आउट देने के बाद बल्लेबाज ने तुरंत रिव्यू कर लिया. इसके बाद तीसरे अंपायर ने चेक करने के बाद फैसला बदलकर नॉटआउट दे दिया. थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश अश्विन(कप्तान) ने इसपर फिर रिव्यू ले लिया. हालांकि, अंपायर ने अपना फैसला बरकरार रखा और बल्लेबाज को नॉटआउट ही बताया.

WTC फाइनल में नहीं मिला था मौका

R Ashwin Video : बता दें कि टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज और दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए WTC फाइनल मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था. टीम के इस फैसले पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किए थे कि उन्हें टीम में क्यों जगह नहीं दी गई. यहां तक कि कुछ का तो ये मानना था अगर अश्विन इस मैच में खेलते तो नतीजा बदल भी सकता था.

Next Story