Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Suzuki V Strom 800DE: इंडियन मार्केट में गर्दा उड़ाने सुजुकी ला रही है नई टूरिंग बाइक, कमाल के फीचर्स के साथ ही मिलेंगी ढेरों खूबियां

Sharda Kachhi
13 Jun 2023 2:51 AM GMT
Suzuki V Strom 800DE:
x

Suzuki V Strom 800DE:

Suzuki V Strom 800DE: नई दिल्ली : अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान की दो पहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल की ओर से भारतीय बाजार में बड़े इंजन वाली एडवेंचर टूरिंग बाइक को लाया जा सकता …

Suzuki V Strom 800DE:
Suzuki V Strom 800DE:

Suzuki V Strom 800DE: नई दिल्ली : अगर आप नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान की दो पहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल की ओर से भारतीय बाजार में बड़े इंजन वाली एडवेंचर टूरिंग बाइक को लाया जा सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि बाइक में क्या खूबियां दी गई हैं और इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है।

आएगी नई बाइक
Suzuki V Strom 800DE:मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में नई एडवेंचर टूरिंग बाइक वी-स्टॉर्म 800डीई को लाया जा सकता है। इस बाइक को हाल में ही उत्तरी भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फिलहाल कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में वी स्टॉर्म एसएक्स 250 और वी स्टॉर्म 650 एक्सटी जैसी बाइक्स को पेश किया जाता है। लेकिन जल्द ही वी र्स्टॉ 800 डीई को भी पेश किया जा सकता है।

कितना ताकतवर इंजन
Suzuki V Strom 800DE:सुजुकी वी-स्टॉर्म 800डीई बाइक में कंपनी की ओर से 776 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया जाएगा। इस इंजन से बाइक को 83 बीएचपी और 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। ताकतवर इंजन के साथ ही बाइक में ऑफ रोडिंग के लिए 21 इंच का फ्रंट स्पोक व्हील और रियर में 17 इंच का स्पोक व्हील दिया जाता है।

कैसे हैं फीचर्स
Suzuki V Strom 800DE:बाइक में पांच इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड, क्विक शिफ्टर, ड्यूल चैनल एबीएस, सुजुकी इंटेलीजेंस राइडिंग सिस्टम, यूएसबी सॉकेट, एलईडी लाइट्स, एलईडी इंडीकेटर्स जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। यह बाइक उठे हुए हैंडलबार्स के साथ आ सकती है, जिससे ऑफ रोडिंग के दौरान राइडर को बाइक चलाने में काफी आसानी होती है।

read more : Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर, राज्य के तटीय इलाकों से 7500 लोगों को निकाला गया, 67 ट्रेनें कैंसल, जानिए हर अपडेट्स

कब होगी लॉन्च
Suzuki V Strom 800DE:फिलहाल कंपनी की ओर से इस बाइक के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को फेस्टिव सीजन के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक को कंपनी वी स्टॉर्म 650 एक्सटी के ऊपर पोजिशन करेगी।टूरिंग बाइक लाने की तैयारी, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल

Suzuki V Strom 800DE:मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान की दो पहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल की ओर से भारतीय बाजार में बड़े इंजन वाली एडवेंचर टूरिंग बाइक को लाया जा सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि बाइक में क्या खूबियां दी गई हैं और इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है।

आएगी नई बाइक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में नई एडवेंचर टूरिंग बाइक वी-स्टॉर्म 800डीई को लाया जा सकता है। इस बाइक को हाल में ही उत्तरी भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। फिलहाल कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में वी स्टॉर्म एसएक्स 250 और वी स्टॉर्म 650 एक्सटी जैसी बाइक्स को पेश किया जाता है। लेकिन जल्द ही वी र्स्टॉ 800 डीई को भी पेश किया जा सकता है।

कितना ताकतवर इंजन
Suzuki V Strom 800DE:सुजुकी वी-स्टॉर्म 800डीई बाइक में कंपनी की ओर से 776 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया जाएगा। इस इंजन से बाइक को 83 बीएचपी और 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। ताकतवर इंजन के साथ ही बाइक में ऑफ रोडिंग के लिए 21 इंच का फ्रंट स्पोक व्हील और रियर में 17 इंच का स्पोक व्हील दिया जाता है।

कैसे हैं फीचर्स
Suzuki V Strom 800DE:बाइक में पांच इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड, क्विक शिफ्टर, ड्यूल चैनल एबीएस, सुजुकी इंटेलीजेंस राइडिंग सिस्टम, यूएसबी सॉकेट, एलईडी लाइट्स, एलईडी इंडीकेटर्स जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। यह बाइक उठे हुए हैंडलबार्स के साथ आ सकती है, जिससे ऑफ रोडिंग के दौरान राइडर को बाइक चलाने में काफी आसानी होती है।

कब होगी लॉन्च
Suzuki V Strom 800DE:फिलहाल कंपनी की ओर से इस बाइक के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को फेस्टिव सीजन के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक को कंपनी वी स्टॉर्म 650 एक्सटी के ऊपर पोजिशन करेगी।

Next Story