Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Fake Currency : असली और नकली नोट में फर्क करने के लिए अपनाएं ये तरकीब! छूते ही जालसाजों की खुल जाएगी पोल! जानिए

Sharda Kachhi
10 Jun 2023 7:27 AM GMT
Fake Currency :
x

Fake Currency :

Fake Currency : आजकल मार्केट में धड़ल्ले से नकली नोट खपाए जा रहे हैं. हाल ही में आरबीआई ने अपनी सालाना रिपोर्ट में भी इस पर चिंता जताई है कि नकली नोटों की लगातार घुसपैठ बढ़ती ही जा रही है. Fake Currency : कई बार बाजार में भी दुकानदार नोट लेने से पहले चेक करता …

Fake Currency :
Fake Currency :

Fake Currency : आजकल मार्केट में धड़ल्ले से नकली नोट खपाए जा रहे हैं. हाल ही में आरबीआई ने अपनी सालाना रिपोर्ट में भी इस पर चिंता जताई है कि नकली नोटों की लगातार घुसपैठ बढ़ती ही जा रही है.

Fake Currency : कई बार बाजार में भी दुकानदार नोट लेने से पहले चेक करता है तो हमें गुस्सा आता है कि हम कौन से नकली नोट लेकर घूम रहे हैं. वहीं, बड़े नोट को लेकर अक्सर कंप्यूजन रहती है. बहुत से लोगों को तो नकली और असली नोट को पहचानने में दिक्कत होती है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि नकली नोट की पहचान कैसे करते हैं और RBI की गाइडलाइंस क्या है.

Fake Currency : RBI की गाइडलाइंस

Fake Currency : आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक अगर आपके एक ट्रांजैक्शन में चार नकली नोट निकलते हैं तो नोडल बैंक अधिकारी को महीने के अंत में पुलिस को रिपोर्ट करना होगा. साथ ही साथ वह जाली नोट भी पुलिस को जमा करें।
एक ट्रांजैक्शन में पांच नकली नोट निकलते हैं तो नोडल ऑफिसर को फौरन लोकल पुलिस को सूचित करना होगा. इशके साथ ही FIR दर्ज करवाकर इसकी जांच की जाएगी, रिपोर्ट की एक कॉपी बैंक की मेन ब्रांच को भेजना होगा.

read more : Government Job : NLC इंडिया लिमिटेड में निकली छप्परफाड़ भर्ती, 8 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन, चंद मिनटों में जानें A2Z डिटेल

ऐसे करें 500 रु के नकली नोट की पहचान
1. नोट की सामने की तरफ बाईं ओर नीचे दी गई हरी पट्टी के थोड़ा ऊपर दो रंग में 500 लिखा रहता है.
2. हरी पट्टी पर 500 अंक की लेटेंट इमेज छपी होती है, जिसे नोट को ऊपर की ओर झुकाने पर देखा जा सकता है
3. नोट पर देवनागरी लिपि में 500 रुपये लिखा होता है.
4. महात्मा गांधी का चित्र नोट के बीच में अंकित होता है.
5. गांधी के चित्र पर माइक्रो लेटर्स में भारत और इंडिया लिखा रहता है.
6. कलर शिफ्ट विंडो वाला सिक्योरिटी थ्रेड, नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाता है.
7. प्रॉमिस क्लॉज के साथ RBI गवर्नर के हस्ताक्षर के नीचे और महात्मा गांधी के चित्र के दाईं ओर RBI का लोगो रहता है.
8. नोट के दाईं और दिए गए क्रीम वाइट स्पेस में गांधी जी का पोरट्रेट और इलेक्ट्रोटाइप (500) वॉटरमार्क होता है.
9. नोट के ऊपर बाईं तरफ और नीचे दाईं तरफ बढ़ते हुए फॉन्ट में अंकों वाला नंबर पैनल होता है.
10. दाईं तरफ उसी क्रीम/व्हाइट स्पेस में रुपये के सिंबल के साथ कलर चेंजिंग इंक (ग्रीन से ब्लू) के साथ 500 अंकित होता है.
11. नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ अंकित है.
12. महात्मा गांधी के पोर्ट्रेट, अशोक स्तंभ और उसके बिल्कुल ऊपर काले गोले में अंकित 500 को थोड़ा उभरा हुआ रखा गया है, ताकि देख न सकने वाले लोग इसे छूकर पहचान सकें.

Next Story