Begin typing your search above and press return to search.
Article

Uttarakhand Temples News : हरिद्वार-ऋषिकेश के मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड, छोटे कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री, जूते- चप्पल पहनने पर भी रोक, पढ़े पूरी खबर

Sharda Kachhi
9 Jun 2023 8:07 AM GMT
Uttarakhand Temples News : हरिद्वार-ऋषिकेश के मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड, छोटे कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री, जूते- चप्पल पहनने पर भी रोक, पढ़े पूरी खबर
x

Uttarakhand Temples News : अगर आप भी हरिद्वार-ऋषिकेश घूमने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है घूमने जाने से पहले एक बार इस खबर को पूरी तरह पढ़ ले ताकि आपको वहां पहुंच के पछताना ना पड़े , बता दे की हरिद्वार के मंदिरों में प्रवेश को …

Uttarakhand Temples News : अगर आप भी हरिद्वार-ऋषिकेश घूमने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है घूमने जाने से पहले एक बार इस खबर को पूरी तरह पढ़ ले ताकि आपको वहां पहुंच के पछताना ना पड़े , बता दे की हरिद्वार के मंदिरों में प्रवेश को लेकर ड्रेस कोड लागू कर दिया गया. अब शॉर्ट पैंट, टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनने पर मंदिर में प्रवेश नहीं होगा. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे शरीर के 80 प्रतिशत हिस्से को ढंककर मंदिरों में दर्शन करने आएं. ऐसा न करने पर उन्हें प्रवेश से वंचित किया जा सकता है.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने हरिद्वार के मंदिरों में इस प्रतिबंध की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मंदिर या अन्य तीर्थ स्थल साधना के स्थान हैं. वहां पर जाने के लिए उचित कपड़े पहनने ही चाहिएं. ऐसा न करने पर वे तीर्थ स्थल पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो जाएंगे. वैसे भी भारतीय संस्कृति में इस तरह अंग प्रदर्शन को अच्छा नहीं माना गया है.

'लोगों को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी'
उन्होंने बताया कि अगर कोई भी श्रद्धालु हरिद्वार (Haridwar) के मंदिरों में दर्शन करना चाहता है तो उसके शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा कपड़ों से ढंका होना चाहिए. अगर वे शॉर्ट पैंट- टॉप, निकर या इसी तरह के दूसरे कपड़े पहनकर मंदिरों में जाते हैं तो उन्हें प्रवेश देने से रोका जा सकता है. महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि हरिद्वार और रिषीकेश धार्मिक स्थान हैं. लोगों को समझना चाहिए कि प्रत्येक पवित्र स्थान की अपनी मर्यादा और परंपरा होती है और हमें भी उसी के अनुसार आचरण भी करना चाहिए. अगर हम मंदिर जैसी पवित्र जगह पर जा रह हैं तो हमारा आचरण और कपड़े भी वैसे ही शालीन होने चाहिए.

हर की पौड़ी पर नहीं पहन सकेंगे जूते-चप्पल
जिले के नेताओं और अफसरों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. हिंदू धर्माचार्यों के इस फैसले के बाद अब हरिद्वार (Haridwar) में हर की पैड़ी (Har Ki Pauri) पर जूते-चप्पल पहनने पर रोक लगाने की भी तैयारी है. इसके लिए वहां पर जगह-जगह जूता स्टॉल बनाए जाएंगे. जहां पर लोग अपने जूते-चप्पल उतारकर हर की पैड़ी पर जा सकेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन अपनी ओर से सुविधाएं जुटाने में लगा है. लोगों को तेज धूप और ठंड से बचाने के लिए हर की पैड़ी पर प्लास्टिक की कालीन बिछाई जाएगी. फिलहाल हर की पौड़ी के ब्रह्म कुंड में जूते चप्पल पहनने पर रोक लगी हुई है. बाकी जगहों पर लोग जूते-चप्पल पहनकर जाते हैं.

प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता के संबंध में प्रश्न करने पर क्या दिया जवाब?
पुरी ने कहा, ‘‘कभी-कभी, मंदिर आने वाले व्यक्तियों के कपड़े इतने छोटे होते हैं कि दूसरे लोगों को उन्हें देखकर शर्म आती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हरिद्वार के कनखल में स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर- जिसे दक्ष प्रजापति मंदिर भी कहा जाता है, को भगवान शिव का ससुराल माना जाता है. दुनिया भर के लोग इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.’’

पुरी ने कहा, ‘‘प्रत्येक सोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. आज के युवा, मंदिरों में ऐसे कपड़े पहन कर आते हैं जो शुचिता के प्रति उनकी उपेक्षा को दर्शाता है.’’ उन्होंने कहा कि ऐसे वस्त्रों से ‘‘श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है’’ और वे अकसर मंदिर समिति से इसकी शिकायत करते हैं. उन्होंने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर यह प्रतिबंध लगाया गया है और प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

इस प्रतिबंध का हरिद्वार के संतों ने समर्थन किया है. कथा व्यास मधुसूदन शास्त्री का कहना है, ‘‘मंदिरों की शुचिता एवं पवित्रता बनाए रखनी चाहिए और (मंदिर) परिसर में लोगों को उचित व्यवहार करना चाहिए. यह प्रतिबंध सनातन धर्म के अनुरुप है.’’

Next Story