Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Passion Plus : तीन साल बाद नए मिजाज में मार्केट में उतरी ये गाड़ी, बड़े बदलाव के साथ मिलेंगी ये सारी सुविधाएं, जानिए सबकुछ

Sharda Kachhi
9 Jun 2023 8:59 AM GMT
Passion Plus :
x

Passion Plus :

Passion Plus : नई दिल्ली : दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर बाइक Passion Plus को नए अवतार में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 76,301 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. तकरीबन तीन साल के गैप के …

Passion Plus :
Passion Plus :

Passion Plus : नई दिल्ली : दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर बाइक Passion Plus को नए अवतार में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 76,301 (एक्स-शोरूम) तय की गई है. तकरीबन तीन साल के गैप के बाद एक बार फिर से कंपनी ने Passion Plus को बाजार में उतारा है, इसे साल 2020 में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था.

कैसी है नई Passion Plus

Passion Plus : तकरीबन तीन सालों के बाद वापसी करने पर इस बाइक से काफी उम्मीदे हैं और जब ये बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध थी, उस वक्त ये बेस्ट सेलिंग मॉडलों में से एक थी. देखने में ये काफी हद तक पिछले मॉडल जैसी ही है. हालांकि इसके बॉडी पैनल पर कुछ नए ग्रॉफिक्स जरूर शामिल किए गए हैं. ये बाइक कुल तीन रंगों में उपलब्ध है, स्पोर्ट रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे शामिल हैं.

READ MORE : Uttarakhand Temples News : हरिद्वार-ऋषिकेश के मंदिरों में लागू हुआ ड्रेस कोड, छोटे कपड़ों में नहीं मिलेगी एंट्री, जूते- चप्पल पहनने पर भी रोक, पढ़े पूरी खबर

Passion Plus : कंपनी ने इस बाइक में पहले की ही तरह 97.2 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 7.89 hp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा ये इंजन अब नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) मानकों के अनुसार अपडेट कर दिया गया है. इस बाइक में कंपनी ने अपने ख़ास i3S स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है.

Passion Plus : इसमें पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों सिरों पर 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है. कुल 115 किलो वजन वाली यह मोटरसाइकिल कंपनी के 100 सीसी सेग्मेंट की सबसे भारी बाइक है. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक-स्टार्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है.

Next Story