Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व (प्रोटोकॉल) योग का अभ्यास 10 जून से...

Rohit Banchhor
8 Jun 2023 4:42 PM GMT
CG News
x

मनेंद्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय एवं महिला योग प्रभारी बलवीर कौर के द्वारा सामान्य योग अभ्यास क्रम (प्रोटोकॉल) का अभ्यास 10 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी के तहत आयोजित योग …

CG News

मनेंद्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय एवं महिला योग प्रभारी बलवीर कौर के द्वारा सामान्य योग अभ्यास क्रम (प्रोटोकॉल) का अभ्यास 10 जून से प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी के तहत आयोजित योग अभ्यास क्रम की जानकारी निशुल्क दी जाएगी।

Read More : CG News : दो सगे भाईयों की तालाब में मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी…

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के तहत सिखाये जाने वाले योगासनों में प्रमुख रूप से ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटी संचालन ताड़ासन वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन वज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तान मंडूकासन, वक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन, शवासन को सम्मिलित किया गया है।

Read More : CG News :केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा – बने हुए कानून को भाजपा ने लागु नहीं किया

इसके अतिरिक्त प्राणायाम में कपालभारती, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, शीतली, भ्रामरी आदि प्रमुख प्राणायाम का अभ्यास कराया जाएगा। पतंजलि योग समिति के योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने योग प्राणायाम में रुचि लेने वाले ऐसे व्यक्तियों को इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व अभ्यास में सम्मिलित होने की अपील की है। उपाध्याय ने बतलाया कि प्रोटोकॉल के तहत योग एवं प्राणायाम के समस्त अभ्यास सरस्वती शिशु मंदिर खेल प्रांगण में प्रातः 6 बजे प्रारंभ किए जाएंगे।

Next Story