Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : विश्व पर्यावरण दिवस के उपल्क्षय में जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिती ने किया वृक्षारोपण...

Rohit Banchhor
7 Jun 2023 2:55 PM GMT
CG News
x

तिल्दा-नेवरा, अजय नेताम। CG News विश्व पर्यावरण दिवस के उपल्क्षय में ग्राम पंचायत बिलाडी़ जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा तथा आजिविका बाड़ी घुघवा टैक बिलाडी़ में विश्व युवक केंद्र दिल्ली के सहयोग से जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति बछालीखुर्द बिलासपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें अलग-अलग तीन तरह के आयामों के माध्यम से समुदाय …

CG News

तिल्दा-नेवरा, अजय नेताम। CG News विश्व पर्यावरण दिवस के उपल्क्षय में ग्राम पंचायत बिलाडी़ जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा तथा आजिविका बाड़ी घुघवा टैक बिलाडी़ में विश्व युवक केंद्र दिल्ली के सहयोग से जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति बछालीखुर्द बिलासपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें अलग-अलग तीन तरह के आयामों के माध्यम से समुदाय में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, प्लास्टिक पालुसन और निदान के लिए बृहद जन जागरूकता तहत विशेष घुमंतू जनजाति,, गोंड, मुहल्लावासियों द्वारा रैली निकाल कर अन्य समुह को संदेश दिया गया। उसके बाद बहनों कि आजिविका बाड़ी घुघवा टैक बिलाडी़ में सांकेतिक वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

Read More : CG News : तालाब में मिली युवक की तैरती हुई लाश, पुलिस जांच में जुटी…

जिसमें महिला समुह, कृर्षी विभाग, वन विभाग, शिक्षक, समाज सेवी संस्थाएं, विशेष घुमंतू जनजाति परिवार, सहित अन्य गांवों से पंचायत प्रतिनिधियों कि भागीदारी अहम रही। जिसमें की मुख्य रूप से तीनों कार्यक्रमों का नेतृत्व संस्थान के उपाध्यक्ष मीरा कन्नौजे तथा संस्थान सचिव रोहित भाई पाटिल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता सोना श्रवण यदु सरपंच बिलाडी़, मुख्य अतिथि यदु राम साहू वन विभाग तिल्दा, विशेष अतिथि अरूण कुमार कोशरिया प्रयोग संस्थान, अजय खटिक युवा नेतृत्व, विशिष्ट अतिथि संजय भाई शर्मा अनमोल फाउण्डेशन, डाली टण्डन सहसचिव

CG News

जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति, कार्यक्रम में युवा समाजसेवी तथा च्वाईस सेंटर संचालक नगर पालिका तिल्दा, वन विभाग से फारेस्ट गार्ड जे.के बांधे, सनत भारतीय, घनश्याम जागड़े, सुनील कुमार बंजारे, गीता यदु पंच, रोशनी साहू, कंुवर दीदी रमशील सोनसीर उर्मिला ध्रुव अध्यक्ष महिला मण्डल बिलाडी तथा सरपंच प्रतिनिधि श्रवण यदु सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मीरा कन्नौजे उपाध्यक्ष जनहित छत्तीसगढ़ विकास समिति ने किया।

Next Story