Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur : वन बंधु परिषद का उन्मुख पाठ्यक्रम प्रशिक्षण 9 को, मुंबई से पहुंचे राष्ट्रीय सहसचिव...

Sharda Kachhi
6 Jun 2023 10:28 AM GMT
Raipur
x

रायपुर। वन बंधु परिषद का चैप्टर ओरिएंटेड कोर्स(उन्मुख पाठ्यक्रम) 9 जून को शाम 4 से 6 बजे तक मैग्नेटो मॉल स्थित संतोष हाल में संपन्न होगा, उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि इस मौके पर मुंबई से परिषद के राष्ट्रीय सह सचिव घनश्याम मूंदड़ा राजधानी रायपुर पहुंचकर चैप्टर के पदाधिकारियों …

Raipur रायपुर। वन बंधु परिषद का चैप्टर ओरिएंटेड कोर्स(उन्मुख पाठ्यक्रम) 9 जून को शाम 4 से 6 बजे तक मैग्नेटो मॉल स्थित संतोष हाल में संपन्न होगा, उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि इस मौके पर मुंबई से परिषद के राष्ट्रीय सह सचिव घनश्याम मूंदड़ा राजधानी रायपुर पहुंचकर चैप्टर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भीमसरिया, उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल,अनिल मूंदड़ा, अनिल डागा,सचिव चंदन जैन, नीलम सिंह सहित प्रदेश के सभी अंचल प्रभारी उपस्थित रहेंगे।

श्रीमती राठी ने बताया कि संस्था द्वारा भारत के 4 लाख गांव में अभी तक 1 लाख एकल विद्यालयों के माध्यम से वन क्षेत्रों में पेड़ो के नीचे बैठकर जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किए जाने का कार्य कर रही है। शिक्षा के साथ संस्था द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चो का पूरी तरह स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क चिकित्सा एवं दवाइया भी उपलब्ध करवाई जाती है। अभी तक संस्था द्वारा छत्तीसगढ, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों के अतिरिक्त उत्तराखंड राज्य में भी एकल विद्यालय संचालित किया जा रहा है। राष्ट्रीय सहसचिव घनश्याम मूंदड़ा द्वारा एकल विद्यालय के अंतर्गत 5 आयामों शिक्षित भारत, स्वस्थ भारत, समर्थ भारत,स्वावलंबी भारत, संस्कारित भारत, मिशन को आगे बढ़ाने हेतु योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

Next Story