Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur नगर निगम ने शुरू किया RRR. Best of the West' कैंपेन, अनुपयोगी सामानों को कलाकृति के तौर पर तराशेंगे रायपुरियंस, दिए गए लिंक से करें अप्लाई...

Sharda Kachhi
5 Jun 2023 12:11 PM GMT
RRR. Best of the West
x

रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर रायपुर नगर निगम द्वारा अनुपयोगी सामग्रियों से उत्कृष्ट कलाकृति तैयार करने वाले शहर के कलाकारों को प्रेरित करने ‘ट्रिपल आर. बेस्ट ऑफ द वेस्ट कैंपेन शुरू किया गया है। इसके तहत आम नागरिकों से 15 जून तक ऐसी कलाकृति तैयार कर इसके छायाचित्र व शॉर्ट वीडियो रायपुर नगर निगम को …

 RRR. Best of the Westरायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर रायपुर नगर निगम द्वारा अनुपयोगी सामग्रियों से उत्कृष्ट कलाकृति तैयार करने वाले शहर के कलाकारों को प्रेरित करने ‘ट्रिपल आर. बेस्ट ऑफ द वेस्ट कैंपेन शुरू किया गया है। इसके तहत आम नागरिकों से 15 जून तक ऐसी कलाकृति तैयार कर इसके छायाचित्र व शॉर्ट वीडियो रायपुर नगर निगम को भेजने का अनुरोध किया गया है। चयनित उत्कृष्ट कलाकृतियों व संरचनाओं को नगर निगम अपने उद्यान व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित कर इन कलाकारों को सम्मानित करेगा।

रायपुर नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने अपने प्रयासों में जन सहभागिता को बढ़ावा दे रहा है। इस हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है, जिसमें नागरिकों की भागीदारी होगी एवं शहर विकास में उत्तरदायित्व के साथ सभी आयु वर्ग अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। पूर्व में कचरा महोत्सव, रोको-टोको, ट्रिपल आर. सेंटर, नो प्लास्टिक कैंपेन जैसे कार्यक्रमों में स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों व आम नागरिकों ने सकारात्मक भूमिका निभाई हैं।

विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू किए गए इस अभिनव कार्यक्रम में नगर के सभी आयु वर्ग के लोग सम्मिलित होंगे। इसके तहत अनुपयोगी सामग्री जो आमतौर पर कबाड़ी या कचरा संग्राहकों को दे दी जाती है, इन सामानों को घर बैठे कलात्मक स्वरूप देकर इसकी उपयोगिता बढ़ाने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित करने का कार्य पहली बार नगर निगम रायपुर कर रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आम नागरिकों से यह अपील की गई है कि अनुपयुक्त पड़े सामानों को कलाकृति का स्वरूप देकर इसकी जानकारी 15 जून तक नगर निगम की स्वच्छता टीम या जोन कार्यालय को दें। इसके उपरांत इन कलाकृतियों का परीक्षण कर चयनित सामग्रियों को उद्यान, तालाब या अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाए जाएंगे एवं शहरी स्वच्छता में अपनी सहभागिता देने वाले ऐसे कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति नगर निगम के वेबसाइट http://nagarnigamprojects.in/survey/rrrinstalletion.php पर स्वयं व कलाकृति से संबंधित समस्त जानकारी छायाचित्र व शॉर्ट वीडियो के साथ 15 जून तक अनिवार्यतः प्रेषित करें।

Next Story