Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर दिया गया पर्यावरण जागरूकता का संदेश...

Rohit Banchhor
5 Jun 2023 4:16 PM GMT
CG News
x

मनेंद्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाने और पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब …

CG News

मनेंद्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाने और पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, सीजीएमएससी के संचालक और मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर, कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एसडीएम अभिषेक कुमार, डीएफ़ओ एलएन पटेल, डिप्टी कलेक्टर सीएस पैकरा तथा अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया।

Read More : CG News : राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं, आमजन को मिले लाभ, सड़कों के संधारण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: प्रभारी मंत्री…

स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेंद्रगढ़ में अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
ज़िला प्रशासन के तत्वावधान में फलदार पौधों का वृक्षारोपण स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भी किया गया। मनेंद्रगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पौधारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस को 50 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आत्मानंद स्कूलों में फलदार वृक्षारोपण के माध्यम से की जा रही अनूठी पहल निश्चित रूप से जन मानस और स्कूली छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता तो लाएगी ही,

CG News

साथ ही उन्हें प्रकृति, वनों, विविधता, वन्य प्राणी तथा प्राकृतिक संसाधनों के सतत् विकास और सदुपयोग के प्रति कर्तव्य-बोध भी करायेगी। पौधारोपण कार्यक्रम में आत्मानंद इंगलिश स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर एसडीएम मनेंद्रगढ़ अभिषेक कुमार, डीएफ़ओ एलएन पटेल, प्रभारी अपर कलेक्टर अभिलाषा पैकरा, डिप्टी कलेक्टरद्वय प्रवीण भगत और प्रीतेश राजपूत तथा वन विभाग के अधिकारियों ने सभी ने वृक्षारोपण कर आमजनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Read More : CG News : एक लाख का इनामी नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई बड़ी वारदातों में रहा है शामिल…

सोशल मीडिया से मिली जानकारी पर कलेक्टर ने लिया त्वरित संज्ञान
कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने सोशल मीडिया से गाज से संबंधित जानकारी मिलने पर मामले को संज्ञान में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बड़गांव कला के बसखोहर पारा में बिजली गिरने से रविवार को एक पंडो युवक कलेश पिता मायाराम की मृत्यु हो गई। जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने पर कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल राजस्व विभाग के अधिकारियों को संबंधित गांव भेजा और मृतक के परिजनों से आर्थिक सहायता राशि से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कराये।

CG News

कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने भरतपुर एसडीएम को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। एसडीएम भरतपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार भरतपुर, हल्का पटवारी, सरपंच तथा पंचायत सचिव गांववालों के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्राम वासियों एवं परिजनों से बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण स्वीकृत होने के पश्चात उन्हें जल्द ही आर्थिक सहायता राशि 4 लाख रुपये प्रदान किया जाएगा। अंतिम संस्कार करने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से नियमानुसार सहायता राशि भी उपलब्ध कराया गया ।

Next Story