Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं, आमजन को मिले लाभ, सड़कों के संधारण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: प्रभारी मंत्री...

Rohit Banchhor
5 Jun 2023 3:59 PM GMT
CG News
x

कोरिया, एसके मिनोचा। CG News लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिला प्रवास पर कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर चर्चा की। इस दौरान सरगुजा …

CG News

कोरिया, एसके मिनोचा। CG News लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिला प्रवास पर कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर चर्चा की। इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो एवं

Read More : CG News : एक लाख का इनामी नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई बड़ी वारदातों में रहा है शामिल…

मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, नगरनिगम चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, कोरिया जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एमसीबी कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा, पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित प्रशासनिक अमले के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने बैठक में कहा कि जिला कलेक्टर प्रत्येक साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागीय योजनाओं की नियमित समीक्षा करें।उन्होंने कहा कि जिला भ्रमण के दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा करें और लापरवाही करने वालों पर त्वरित कार्यवाही करें।

CG News

राजस्व अधिकारी नामांतरण सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण की कार्यवाही करें। लम्बित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं, जिससे आमजन को लाभ हो। जिले में सड़कों की स्थिति के सम्बंध में पीएमजीएसवाई तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जून माह के अंत तक सड़कों के संधारण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए, कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। गोधन न्याय योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले में स्वावलंबी गौठानो की जानकारी ली तथा आजीविका गतिविधियां बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने लोक निर्माण विभाग, खनिज, श्रम, उद्योग, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पंचायत सहित विभिन्न शासकीय विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Read More : CG News : गोधन न्याय योजना के तहत सीएम भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को किया 538 करोड़ का भुगतान

प्रभारी मंत्री ने कोरिया मिलेट्स कैफे की कि सराहना -
इस दौरान प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू कोरिया मिलेट्स कैफे पहुंचे। उन्होंने कैफे में पहुंचते साथ ही कैफे की खूबसूरती की तारीफ करते हुए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कैफे का संचालन कर रही दीदियों से चर्चा की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। मिलेट्स व्यंजनों में उन्होंने किनवा उपमा, कोदो की खीर, रागी का चीला, ज्वार गुलाब जामुन, मिलेट्स लस्सी तथा अन्य व्यंजनों का स्वाद लिया।

Next Story