Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

Motorola Razr 40 Series In India : "हो जाओ तैयार" भारत में धूम माचने को रेडी है Motorola Razr 40 Series, कंपनी ने किया कंफर्म, जाने कीमत और फीचर...

Sharda Kachhi
3 Jun 2023 12:28 PM GMT
Motorola Razr 40 Series In India
x

Motorola ने बीते गुरूवार यानी 1 जून को चीन में अपने बहुप्रतीक्षित Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 फोल्डेबल फ्लिप फोन को लॉन्च किया। अब लेनोवो के स्मार्टफोन ब्रांड ने क्लैमशेल स्मार्टफोन को भारत में लाने की तैयारी कर ली है, Razr 40 और Razr 40 Ultra. दोनों ही डिवाइस को कंपनी ने प्रीमियम …

Motorola Razr 40 Series In India

Motorola ने बीते गुरूवार यानी 1 जून को चीन में अपने बहुप्रतीक्षित Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 फोल्डेबल फ्लिप फोन को लॉन्च किया। अब लेनोवो के स्मार्टफोन ब्रांड ने क्लैमशेल स्मार्टफोन को भारत में लाने की तैयारी कर ली है, Razr 40 और Razr 40 Ultra. दोनों ही डिवाइस को कंपनी ने प्रीमियम हार्डवेयर से पैक्ड किया है. इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च के बाद अब कंपनी ने अपनी इस फोल्डेबल सीरीज को इंडिया में टीज करना शुरू कर दिया है.

लॉन्च के बाद कहां बिकेगी ये फ्लैगशिप सीरीज-

Motorola Razr 40 Series को लेकर एक बात और कंफर्म हो गई है कि भारतीय बाजार में आधिकारिक लॉन्च के बाद इस फ्लैगशिप सीरीज को ई कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर इस हैंडसेट को किस दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra की कितनी है कीमत?

मोटोरोला रेज़र 40 की के 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3999 चीनी युआन (लगभग 46,000 रुपये) से शुरू होती है. इस डिवाइस के टॉप वेरिएंट का दाम कंपनी ने 4699 चीनी युआन (लगभग 54,500 रुपये) तय किया है.

मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5699 चीनी युआन (लगभग 66,000 रुपये) है. वहीं, इस हैंडसेट के 12 जीबी रैम/512 जीबी मॉडल का दाम 6399 चीनी युआन (लगभग 74,200 रुपये) है.

खास फीचर्स

इंटरनेशनल मार्केट में उतारे गए इस डिवाइस में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं, आइए बताते हैं. Motorola Razr 40 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर तो वहीं मोटोरोला रेज़र 40 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

बैटरी की बात करें तो अल्ट्रा वेरिएंट में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है तो वहीं मोटोरोला रेज़र 40 में 4200 एमएएच की बैटरी मौजूद है.देखने वाली बात यह होगी कि आखिर इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के भारतीय वेरिएंट में क्या यही फीचर्स देखने को मिलेंगे या फिर नहीं.

Next Story