Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

LML Star Electric Scooter : एलएमएल कम्पनी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कर रही वापसी, दिसंबर में होगा लॉन्च, देखें इसके फीचर्स...

Rohit Banchhor
3 Jun 2023 1:19 PM GMT
LML Star Electric Scooter
x

LML Star Electric Scooter : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में लगातार नए प्लेयर्स एंट्री कर रहे हैं, साथ ही कुछ पुराने ब्रांड्स भी हैं जो कि नए अंदाज में इलेक्ट्रिक मार्केट में उतारने की तैयारी में हैं। पुरानी कंपनियों में LML को हम सभी जानते हैं। किसी समय में इसके स्कूटर भारतीय बाजार पर राज करते …

LML Star Electric Scooter

LML Star Electric Scooter : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में लगातार नए प्लेयर्स एंट्री कर रहे हैं, साथ ही कुछ पुराने ब्रांड्स भी हैं जो कि नए अंदाज में इलेक्ट्रिक मार्केट में उतारने की तैयारी में हैं। पुरानी कंपनियों में LML को हम सभी जानते हैं। किसी समय में इसके स्कूटर भारतीय बाजार पर राज करते थे, लेकिन अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ फिर से वापसी करने वाली है। इसकी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

Read More : Simple One electric scooter : सिंगल चार्ज में यह स्कूटर चलेगी 300 किमी, कम्पनी भारतीय बाजार में करने जा रही लॉन्च…

बता दे कि जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया गया था, जिसके बाद इसके लुक और डिजाइन को लेकर सभी ओर चर्चा हो रही है। अब कंपनी के एमडी और सीईओ डा. योगेश भाटिया ने इस बात की जानकारी दी है कि LML Star को आगामी दिसंबर महीने में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। मीडिया से बातचीत में डा. भाटिया ने बताया कि, कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने से कुछ महीनों पहले संभवत: सितंबर तक इसके टेस्ट ड्राइव की शुरुआत करेगी. उन्होनें कहा कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया है और इसे इटली की टीम ने डिज़ाइन किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बाइक की स्टायलिंग और स्कूटर का कम्फर्ट दोनों गुणों का समावेश किया गया है।

LML Star Electric Scooter

LML Star में 4Kw का बैटरी पैक मिलेगा. इसके अलावा यह कई सारे वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। कंपनी इस स्कूटर का निर्माण हरियाणा के बावल में स्थित प्लांट में करेगी। इस स्कूटर को इटली में डिज़ाइन किया गया है, इसके फ्रंट में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स के साथ ही 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक तरीके से पोजिशन किया है। सेफ्टी के लिए, LML स्टार स्कूटर में ABS, रिवर्स पार्क असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।

Next Story