Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Weather Update : कहीं बारिश तो कहीं चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई टेंशन, इन राज्यों में बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा हाल

Sharda Kachhi
2 Jun 2023 4:51 AM GMT
Weather Update :
x

Weather Update :

Weather Update : नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में मौसम की आंखमिचौली जारी है। दिल्ली-एनसीआर में मई के बाद जून की शुरुआत भी राहत भरी रही है। कई दिनों से तेज हवा व बारिश के कारण गुरुवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज हुआ। दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम …

Weather Update :
Weather Update :

Weather Update : नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में मौसम की आंखमिचौली जारी है। दिल्ली-एनसीआर में मई के बाद जून की शुरुआत भी राहत भरी रही है। कई दिनों से तेज हवा व बारिश के कारण गुरुवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज हुआ। दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।

Weather Update : मौसम विभाग ने दो जून को भी 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, इसके बाद तीन जून से आसमान साफ होने लगेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।

READ MORE : Ather 450S : एथर ने मार्केट में उतारी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S, सिंगल चार्ज में भागेगी इतने किलोमीटर, जानिए खासियत

Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 32.7 और न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रिज में अधिकतम तापमान 32.5 व न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा। डीयू केंद्र पर अधिकतम तापमान 29.4 व न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Weather Update : वहीं, बारिश और आंधी की वजह से तापमान छह जून तक 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना नहीं है। सात जून से तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है। तीन जून के बाद बारिश की संभावना भी नहीं है। मई में एक दो दिन ही तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। 26 मई से तो अधिकतम तापमान 32-35 डिग्री बना रहा।

Next Story