Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

CG NEWS : सात समुंदर पार पहुंची 21 लाख लीटर पानी बर्बादी की दास्तां, विदेशी महिला ने वीडियो बनाकर दिखाया आईना, देखें...

Sharda Kachhi
2 Jun 2023 6:17 AM GMT
CG NEWS : सात समुंदर पार पहुंची 21 लाख लीटर पानी बर्बादी की दास्तां, विदेशी महिला ने वीडियो बनाकर दिखाया आईना, देखें...
x

CG NEWS : कांकेर : पखांजूर के जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बहाने की गूँज अब विदेशों तक पहुँच गई है. दरअसल, एक विदेशी नागरिक का इस मामले को लेकर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला इस मामले के बारे में बता रही है. इस वीडियो में महिला ने …

CG NEWS : कांकेर : पखांजूर के जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बहाने की गूँज अब विदेशों तक पहुँच गई है. दरअसल, एक विदेशी नागरिक का इस मामले को लेकर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला इस मामले के बारे में बता रही है. इस वीडियो में महिला ने फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास द्वारा किस तरह फोन को जलाशय से निकालने के लिए उसे खाली करवा दिया गया, इसके बारे में बताया है.

CG NEWS : ये वीडिया खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 334K लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को अब तक करीब साढ़े तीन हजार से ज्यादा दफे शेयर किया गया है. वहीं 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Metro UK (@metro.co.uk)

READ MORE : IAS-IPS Transfer Big Breaking : विस चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 7 IAS अधिकारी और 30 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

CG NEWS : बता दें कि पखांजूर के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लोके ओवरफ्लो पानी टैंक में फूड इंस्पेक्टर का एक महंगा फोन गिर गया था. पानी में गिरे फोन को निकालने के लिए 3 दिनों तक पंप लगाकर पानी को खाली किया गया, जिसके बाद फोन को निकाला गया. ये पूरा मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब ये मामला ना केवल प्रदेश तक बल्कि देश-विदेश में सुर्खियां बटोर रहा है.

Next Story