Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : खंबे से बिजली कनेक्शन लेकर चला रहे थे मोटरपंप, करंट की चपेट में आने से जीजा-साले की हुई मौत...

Rohit Banchhor
2 Jun 2023 12:11 PM GMT
CG News
x

जांजगीर-चांपा। CG News जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कपिस्दा में करंट की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत हो गई। बताया जाता है कि खेत में लगे मूँगफली को खोदने के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन कर सोन नदी से पानी खेत में भेज रहे थे। तभी खेत में करंट लगने से दोनो …

CG News

जांजगीर-चांपा। CG News जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कपिस्दा में करंट की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत हो गई। बताया जाता है कि खेत में लगे मूँगफली को खोदने के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन कर सोन नदी से पानी खेत में भेज रहे थे। तभी खेत में करंट लगने से दोनो की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More : CG News : करंट की चपेट में आने से महिला की गई जान, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग…

बता दें कि मृतक भरत धीवर 52 वर्ष और पीतांबर धीवर 45 वर्ष निवासी जैजैपुर दोनों खेती किसानी का काम करते थे। दोनो आपस में रिश्तेदार है। गुरुवार की शाम करीबन 6 बजे मृतक भरत धीवर के बेटे रवि धीवर ने अपने पिता और फूफा की मौत की सूचना थाने में दी। घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला की 5 जून को मृतक भरत धीवर की बेटी की शादी होनी थी घर में खुशी का माहौल था। धीरे धीरे सभी रिश्तेदार घर आ रहे थे। वही मृतक पीतांबर धीवर जोकि जैजैपुर का रहने वाला है शादी में शामिल होने के लिए कपिसदा अपने ससुराल आया हुआ था।

Read More : CG NEWS : पुलिस की आखों में धूल झोंककर कैदी फरार! अस्पताल में इलाज कराने आया और हो गया रफूचक्कर, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

गुरुवार की दोपहर मृतक भरत धीवर के खेत में लगे मूँगफली को खेत से खोद कर निकालने के लिए अपने बहनोई दामाद पीतांबर के साथ दोनो निकले हुए थे। खेत से मूंगफली निकालने के लिए जमीन को गीला करने के लिए बिजली के खंभे से आस्थाई विद्युत कनेक्शन कर खेत के बगल में लगे सोन नदी से पानी खेत में भेज रहे थे। जब दोनो खेत से मूँगफली निकालने के लिए उतरे तभी दोनो करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनो की मौत हो गई। बहुत देर बीत जाने के बाद करीबन 6 बजे तक जब दोनो घर वापस नहीं आए तब मृतक भरत धीवर का बेटा रवि धीवर अपने पिता और फूफा को ढूंढने खेत तरफ गया तो देखा की दोनो चित अवस्था में खेत में पड़े हुए हैं जिसके बाद उसने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। परिजन खेत पहुंचने पर देखा की दोनो की मौके पर ही मौत हो चुकी है। बम्हनीडीह पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को आज परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

Next Story