Begin typing your search above and press return to search.
New Delhi

LPG Cylinder : पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के रेट में किए अपडेट, चेक करें कितने रुपए की हुई गिरावट...

Rohit Banchhor
1 Jun 2023 11:45 AM GMT
LPG Price
x

दिल्ली। LPG Cylinder  एलपीजी गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट अपडेट कर दी हैं। आज यानी 1 जून को एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया। यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है। बता दें 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के …

LPG Price

दिल्ली। LPG Cylinder एलपीजी गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी के रेट अपडेट कर दी हैं। आज यानी 1 जून को एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया। यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है। बता दें 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज एक बार फिर कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो कर 1773 रुपये पर आ गया है। एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है।

Read More : LPG Cylinder Price Hike : होली से पहले आम जनता को लगा तगड़ा झटका, बढ़ाएं गए घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम…

19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपये में बिक रहा है। आज यानी 1 जून से कोलकता में 1875.50, मुंबई में 1725 और चेन्न्ई में 1937 रुपये को मिल रहा है। कॉमर्शियल सिलेंडर में आज 83.50 रुपये की और राहत मिल गई है। कोलकाता में सिलेंडर 85 रुपये सस्ता होकर अब 1960.50 रुपये से 1875.50 रुपये पर आ गया है। मुंबई में 1808.5 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये पर आ गया है। जबकि, चेन्नई में 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये कम होकर 1937 रुपये पर आ गया है।

Read More : Free LPG Cylinder : सरकार ने आमजनता को दिया दिवाली का एक और तोहफा, अब हर साल मिलेगा 2 LPG सिलेंडर मुफ्त, बस करना होगा ये काम…

इस रेट पर बिक रहे घरेलू सिलेंडर-
लेह 1340, आईजोल 1260, भोपाल 1108.5, जयपुर 1106.5, बेंगलुरू 1105.5, दिल्ली 1103, मुंबई 1102.5, श्रीनगर 1219, पटना 1201, कन्या कुमारी 1187, अंडमान 1179, रांची 1160.5, देहरादून 1122,
चेन्नई 1118.5, आगरा 1115.5, चंडीगढ़ 1112.5, विशाखापट्टनम 1111, अहमदाबाद 1110, शिमला 1147.5, डिब्रूगढ़ 1145, लखनऊ 1140.5, उदयपुर 1134.5, इंदौर 1131, कोलकाता 1129

Next Story