Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का जिला साहू सदन राजनांदगांव में हुआ भव्य शुभारंभ...

Rohit Banchhor
1 Jun 2023 2:05 PM GMT
CG News
x

उपरवाह/राजनांदगांव, विपुल कनैया। CG News जिला साहू संघ राजनांदगांव के सम्मानित अध्यक्ष भागवत साहू के मुख्य आतिथ्य में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जिला साहू सदन राजनांदगांव में व्यापम के समस्त परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशिष्ट विषय विशेषज्ञ के सानिध्य में निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों में …

CG News

उपरवाह/राजनांदगांव, विपुल कनैया। CG News जिला साहू संघ राजनांदगांव के सम्मानित अध्यक्ष भागवत साहू के मुख्य आतिथ्य में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जिला साहू सदन राजनांदगांव में व्यापम के समस्त परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशिष्ट विषय विशेषज्ञ के सानिध्य में निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों में नीरा साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, शैलेंद्र कुमार साहू, नीलमणि महामंत्री जिला साहू संघ साहू, अध्यक्ष नगर साहू संघ कुलेश्वर साहू, संगठन सचिव माधव साहू, लीना साहू, सहायक संचालक हैंडलूम विभाग अमित साहू, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जयंत साहू व नितिन हिरवानी विषय विशेषज्ञ भीष्म चंद्राकर, प्रभात कुमार बैस, संतोष कड़वे आदि उपस्थित रहे।

Read More : CG News : नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने किया पदभार ग्रहण…

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि आर्थिक रूप से असक्षम विद्यर्थियों को व्यापम के परीक्षा की तैयारी करते हुए भावी पीढ़ी को ऊंचे ओहदे पर पहुंचाते हुए समाज में सफल नागरिक बनकर समाज सेवा करना ही इस कोचिंग का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम को कुलेश्वर साहू, नीरा साहू, यशवंत साहू, अमित साहू, नितिन हिरवानी ने प्रेरणादायक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रेरित किये। कोचिंग क्लासेस में 110छात्र-छात्रा ने भाग लिए। उदबोधन प्रतिवेदन अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक यशवंत साहू, कार्यक्रम संचालन संगठन सचिव लविंद्र साव व आभार व्यक्त प्रकोष्ठ सचिव मिलन साहू ने किए। इस उद्देश्यपरक व सार्थक कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी के रुप में यशवंत साहू, रूपेश साहू, लविंद्र साव, मिलन साहू, चंद्रभूषण साहू, परदेशी राम साहू, छन्नू लाल साहू, नरेंद्र साहू, नरेश गंजीर, भुनेश्वरी साहू, किरण साहू, तुकाराम साहू, हेमनाथ साहू, लोचन साहू, रामचंद्र साहू, सेवक राम साहू, विष्णु साहू, किशोरी लाल साहू, विजय साहू सहित सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

Next Story