Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Weather Updates: देश के कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, तपाती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें ये भविष्यवाणी

Sharda Kachhi
28 May 2023 2:44 AM GMT
Weather Updates: देश के कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, तपाती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें ये भविष्यवाणी
x

Weather Updates: नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में शनिवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे तापमान में भारी गिरावट आई। Weather Updates: मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से आई नमी के कारण मौसम के …

Weather Updates: नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में शनिवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे तापमान में भारी गिरावट आई।

Weather Updates: मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर से आई नमी के कारण मौसम के मिजाज में यह बदलाव आया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रविवार को भी तेज हवा के साथ कई इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है।

READ MORE: Sawan Month 2023: इस साल रहेगा 2 महीने का सावन, इन उपायों से करें भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न! फटाफट नोट कर लें तिथि, दुर्लभ संयोग से लेकर सबकुछ

Weather Updates: मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया, उत्तर-पश्चिमी भारत में 5 दिनों तक आंधी चलेगी। इसके अलावा अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली में गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। हमने यूपी समेत हरियाणा, उत्तर-पूर्व राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को उत्तर-पूर्वी यूपी में भारी बारिश और अन्य इलाकों में आंधी की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।

दिल्ली-एनसीआर में सात डिग्री तक गिरा तापमान
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह आंधी और गरज के साथ मूसलाधार बारिश हुई। दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 19.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। यह औसत से सात डिग्री कम है।

Next Story