Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

IPL Final Match : 73 मुकाबलों के बाद IPL को आज मिलेगा नया चैंपियन, ट्रॉफी जीतने के लिए दोनों टीमों की है बड़ी दावेदारी...

Sharda Kachhi
28 May 2023 8:06 AM GMT
IPL Final Match
x

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग बन चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन का आज नया विजेता मिल जाएगा। फाइनल में आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। लीग इतिहास में पहली बार दोनों …

IPL Final Match

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग बन चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन का आज नया विजेता मिल जाएगा। फाइनल में आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। लीग इतिहास में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। गुजरात का यह दूसरा ही सीजन है, पिछले साल टीम चैंपियन बनी थी, लेकिन चेन्नई ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात का होम ग्राउंड है। इस मैच पर गुजरात ने अब तक नौ मुकाबले खेले है, जिसमें उसे छह में जीत और तीन में हार मिली है। वहीं चेन्नई इस मैदान पर अब तक तीन मुकाबले खेली है और तीनों में हार मिली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा के नाम से जाना जाता था।

आंकड़ों के बारे में बात करें तो पांच मौके ऐसे रहे हैं जब पहले मैच का हिस्सा बनने वाली टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही है. तीन मौके ऐसे रहे हैं जब पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम ही विजेता बनने में कामयाब रही है. दो मौकों पर पहला मैच हारने वाली टीम विजेता बनी है. हालांकि मुंबई इंडियंस ही वो टीम है जो कि दो बार ओपनिंग मैच गंवाने के बावजूद विजेता बनने में कामयाब हो पाई.

देखें पॉसिबल प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।

Next Story