Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : 6 घंटे के अंदर नकबजनी के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, सोने-चांदी के लाखों रूपए के जेवर बरामद...

Rohit Banchhor
28 May 2023 12:11 PM GMT
CG Crime
x

राजनांदगांव। CG Crime राजनांदगांव थाना क्षेत्र के जय स्तंभ चौक कलारपारा में सूने मकान में चोरी करने वाला शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की 26 लाख के सोने के जेवर और 1 लाख 95 हजार रूपए के चांदी के जेवर जब्त किए है। Read …

CG Crime

राजनांदगांव। CG Crime राजनांदगांव थाना क्षेत्र के जय स्तंभ चौक कलारपारा में सूने मकान में चोरी करने वाला शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की 26 लाख के सोने के जेवर और 1 लाख 95 हजार रूपए के चांदी के जेवर जब्त किए है।

Read More : CG Crime : पत्नी ने भतीजा के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार, जाने क्या है वजह…

बता दें कि पीड़ित प्रभुदयाल सिन्हा 68 वर्ष अपने परिवार के साथ 22 मई को घर में ताला लगाकर सह परिवार जगन्नाथपुरी यात्रा में गये थे। तभी पड़ोसी ने सूचना दिया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। वापस आकर देखे तो घर में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब है। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत थाने में की थी। मामले में पुलिस ने संदेही राजेन्द्र राजपूत 27 वर्ष निवासी ब्राम्हणपारा वार्ड नं. 38 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को हिरासत में ले कर पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। चोरी किए हुए मशरूका को बाम्हण पारा स्थित नाला में एक झोले में छुपाकर रखना बताया।

CG Crime

पुलिस ने आरोपी के कहे अनुसार नाला में ढुढवाये जाने पर नाला के अंदर से खाली झोला डूबा हुआ पाया गया, लेकिन झोला के अंदर खाली जेवरात के डब्बे थे कोई भी सोने चॉदी के जेवरात नहीं थे। जिस पर आरोपी द्वारा पुनः गुमराह करते हुए बोला गया कि जेवरात नाला में बह गया होगा उसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा गठित टीम बहुत ही सूझ बुझ से आरोपी से पूछताछ के दौरान उसी के बातो में उसे फंसाकर आरोपी से किस तरह से घटना को अंजाम दिया गया एवं मशरूका कहा छुपाया गया हैं उससे उगलवाया गया। जिससे पुलिस ने चोरी के जेवर को आरोपी घर में चावल के डिब्बे से बरामद किया है।

Next Story