CG News : जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक महिला नक्सली कमांडर घायल…

CG News

कांकेर। CG News जिला बल एवं बीएसएफ 178 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ हुए मुठभेड़ में एक महिला नक्सली गोली लगने से घायल हो गई है। मुठभेड़ में बीएसएफ के एक जवान को भी मामूली चोट आने की खबर है। वहीं इलाके में सर्चिंग जारी है।

Read More : CG News : महिलाओं के जीवन में खुशहाली के रंग भर रहा गोबर से बना प्राकृतिक पेंट, 4 महीनों में 2350 लीटर पेंट का हुआ उत्पादन…

बता दें कि थाना बडगांव क्षेत्र में बीएसएफ कैंप मेंडरा से जिला बल एवं बीएसएफ 178 बटालियन की संयुक्त टीम ग्राम मरकाचुवा की ओर बीती रात सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान थाना से लगभग 10 किमी उत्तर-पूर्व दिशा ग्राम उरपांजुर के पास पुलिस पार्टी और माओवादियों के मध्य जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक महिला माओवादी को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी पहचान आरकेबी डिवीजन की सदस्य नाम फगनी पति विनोद मदनवाड़ा एलओएस कमांडर के रूप में की गई है। मुठभेड़ में एक बीएसएफ जवान विकास सिंह को मामूली चोट आई है।

Back to top button