Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन, 5000 एथलीट ने लिया भाग...

Sharda Kachhi
26 May 2023 6:24 AM GMT
जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन, 5000 एथलीट ने लिया भाग...
x

बिलासपुर : आर्चरी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा की जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता पहली बार भारत सरकार 18 राज्यों के लगभग 5000 एथलीट भाग ले रहे हैं जिसमें फुटबॉल ,हाकी, कबड्डी, खो खो, तैराकी ,वॉलीबॉल , रकबी ऐसे खेलों का जो जनजाति वर्ग से आते हैं उनका 5:से 19 जून 2023 को भुनेश्वर …

बिलासपुर : आर्चरी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा की जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता पहली बार भारत सरकार 18 राज्यों के लगभग 5000 एथलीट भाग ले रहे हैं जिसमें फुटबॉल ,हाकी, कबड्डी, खो खो, तैराकी ,वॉलीबॉल , रकबी ऐसे खेलों का जो जनजाति वर्ग से आते हैं उनका 5:से 19 जून 2023 को भुनेश्वर में आयोजित होने जा रहा है छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ की 10 सदस्य टीम भाग ले रही है आज बिलासपुर चयन किया गया जिसकी सूची निम्नानुसार है जनजाति प्रतिभा को पहचानना खोजना और बढ़ावा देना और उनके लिए एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है

प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है इस तरह जनजाति वर्ग के लोगों में खेल को बढ़ावा देने के लिए और उसके बाद उन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए और उनकी शारीरिक क्षमता उठाने की इस प्रकार के आयोजन भारत सरकार के प्रयास से आयोजित किया जा रहे हैं। मुरारका ने कहा की बिलासपुर के बहतराइ में 25 जनजाति तिरंदजो के बीच कोच निलेश गुप्ता जी और खेल युवाकल्याण विभाग से एक्का जी के सहयोग से चयन ट्रायल सम्पन्न हुआ.

Next Story