Bodybuilder Premraj Arora Death : बाथरूम में पाए गए मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा, दर्जनों अवार्ड किए अपने नाम, जानें मौत की वजह…

 

नई दिल्ली : जाने-माने बॉडीबिल्डर और पूर्व मिस्टर इंडिया प्रेमराज अरोड़ा का 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। इस घटना के वक्त वह कोटा में थे। बताया जा रहा है कि वर्कआउट करने के बाद वह वॉशरूम गए थे। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आए तब उनके घरवालों ने चेक किया तो वह वॉशरूम में बेहोश पड़े मिले। बता दें, 36 घंटे के अंदर हार्ट अटैक से मौत की यह दूसरी खबर है। कल टीवी एक्टर नितेश पांडे भी निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था।

स्ट्रिक्ट रूटीन फॉलो करने के बाद भी आया हार्ट अटैक-
हैरानी वाली बात यह है कि स्ट्रिक्ट रूल फॉलो करने के बाद भी प्रेमराज अरोड़ा को दिल का दौरा पड़ा। प्रेमराज के परिवार वालों ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि प्रेमराज अरोड़ा बॉडीबिल्डर होने की वजह से हमेशा प्रॉपर डाइट फॉलो करते थे। इतना ही नहीं, वह हर प्रकार के नशे से भी दूर रहते थे। बता दें, प्रेमराज अरोड़ा के निधन के बाद अब उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

2014 में जीता था मिस्टर इंडिया का टाइटल-
प्रेमराज ने साल 2012 में राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ पावर लिफ्टिंग पुरस्कार जीता था। इसके बाद, साल 2014 में नागपुर में आयोजित एक प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया बने और स्वर्ण पदक जीता। इतना ही नहीं, प्रेमराज ने 2016-2018 के बीच दो बार मिस्टर राजस्थान का खिताब भी अपने नाम किया था। बता दें, प्रेमराज युवाओं को जिम में ट्रेनिंग भी दिया करते थे।

Back to top button