Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Drishyam Remake In Korea: ‘दृश्यम’ ने फिर गाड़े झंडे, अब साउथ कोरिया में बनेगा फिल्म का रीमेक, फूले नहीं समा रहे मेकर्स

Sharda Kachhi
23 May 2023 8:05 AM GMT
Drishyam Remake
x

Drishyam Remake

Drishyam Remake In Korea: Ajay Devgn और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। अब खबरें आ रही है कि ‘दृश्यम (Drishyam)’ फ्रेंचाइजी देश के बाहर अपना दमखम दिखाने जा रही है। Drishyam Remake In Korea: बहुत जल्द साउथ कोरिया (South Korea) में फिल्म का रीमेक बनाया जाएगा। ये किसी …

Drishyam Remake
Drishyam Remake

Drishyam Remake In Korea: Ajay Devgn और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। अब खबरें आ रही है कि ‘दृश्यम (Drishyam)’ फ्रेंचाइजी देश के बाहर अपना दमखम दिखाने जा रही है।

Drishyam Remake In Korea: बहुत जल्द साउथ कोरिया (South Korea) में फिल्म का रीमेक बनाया जाएगा। ये किसी इंडियन मूवी (Indian Film) के लिए काफी सम्मान की बात ह कि उनकी किसी फिल्म को इस स्तर की पहचान मिली है। खबर आई है कि दृश्यम’ मूवी फ्रैंचाइजी का साउथ कोरियाई लैंगुएज में इसका ऑफिशियल रीमेक बनना अब तय हो चुका है। इस बात का एलान फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया।

Drishyam Remake In Korea: इस रीमेक के लिए इंडियन प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स के एक्स स्थानीय कोरियन प्रमुख जे चोई के एंथोलॉजी स्टूडियोज ने हामी भरी है। इसके साथ इसमें ‘पैरासाइट’ एक्टर सोंग कांग-हो और डायरेक्टर किम जी-वून ने कोरियाई रीमेक के लिए अपनी पार्टनरशिप की है।

READ MORE: स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए अच्छी खबर: Redmi A2 और Redmi A2+ की पहली सेल आज, एक क्लिक में जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

प्रोड्यूसर ने जाहिर की खुशी
Drishyam Remake In Korea: फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘मैं काफी एक्साइटेड हूं कि दृश्यम’ फ्रेंचाइजी को कोरियन में बनाया जा रहा है। ये पहली हिन्दी फिल्म है जो कि कोरियन में बनने जा रही है। इस मूवी से हिन्दी सिनेमा को वर्ल्ड लेवल पर एक मजबूत पहचान मिलेगी। हालांकि पिछले कई सालों से हम कोरियाई मूवीज से इन्सपायर हुए हैं, और अब वो भी हमारी एक मूवी से इन्सपायर हुए हैं। इंडियन फिल्म ब्रादरी के लिए इससे बड़ी और क्या अचीवमेन्ट हो सकती है।’

जे चोई ने जताई खुशी
Drishyam Remake In Korea: इस मौके पर जे चोई ने भी एक्साइटेड होते हुए कहा कि, ‘हम कोरियाई सिनेमा की ओरिजनल्टी को बरकरार रखते हुए एक व्यापक रूप से सफल हिंदी फिल्म का रीमेक बनाने पर काफी रोमांचित हैं। कोरिया और भारत के बीच पहले प्रमुख को-प्रोड्यूस के रूप में इस रीमेक की ज्यादा इम्पॉर्टेन्स है। हमारी साझेदारी के जरिए से हम इंडियन और कोरियाई दोनों सिनेमा के बेस्ट को पर्दे पर उतारने और एक मीनिंगफुल रीमेक बनाने में एवेल होंगे जो कि मूल फिल्म की ही तरह शानदार रहे।’

Next Story