Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : कलेक्टर, एसपी, सीईओ सहित अधिकारियों ने गोद लिए क्षय रोगियों को प्रदान किए पोषण आहार...

Rohit Banchhor
23 May 2023 4:00 PM GMT
CG News
x

कोरिया, एसके मिनोचा। CG News राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में टीबी मरीजों को गोद लेकर न्यूट्रिशन के लिए पोषण आहार प्रदान किया गया। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त किए जाने के लिए तथा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन …

CG News

कोरिया, एसके मिनोचा। CG News राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में टीबी मरीजों को गोद लेकर न्यूट्रिशन के लिए पोषण आहार प्रदान किया गया। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त किए जाने के लिए तथा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कम्युनिटी सपोर्ट टू पेशेंट कार्यक्रम शुरू किया गया है।

Read More :
CG News : मेरा गौठान मेरा अभिमान के तहत ग्राम कटकोना के गौठान में कार्यक्रम का किया आयोजन…

जिसका उद्देश्य टीबी मरीजों के ईलाज में समुदाय की सहभागिता तथा मरीजों को अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराया जाना है। इसी अनुक्रम में आज टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार से युक्त फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल,जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सेंगर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर लंगेह ने सभी अधिकारियों तथा आमजनों से अपील की कि कम से कम एक टीबी मरीज को गोद लेकर न्यूट्रिशन के लिए पोषण आहार प्रदान करें।

CG News

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत दिनांक 9 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण सहायता के साथ-साथ अन्य सहयोग प्रदान किया जाना है। अभियान के अन्तर्गत सहकारी समितियों, कॉर्पाेरेट्स, निर्वाचित प्रतिनिधियों, आम लोगों, संस्थानों गैर-सरकारी संगठनों, राजनैतिक दलों और साझेदारों को नि-क्षय मित्र (डोनर) के रूप में क्षय (टीबी) मरीजों को सहायोग प्रदान किया जाना है।जिले में अब तक कुल 121 मरीज टीबी मुक्त हुए हैं, वहीं कार्यक्रम के तहत 18 मरीजों को गोद लिया जा चुका है।

Next Story