Begin typing your search above and press return to search.
BOLLYWOD

Cannes फिल्म फेस्टिवल जलवा बिखेर रहे थे सेलेब्रिटी, अचानक खून से लथपथ होकर पहुंची ये लड़की, मचा गया हड़कंप, देखें वीडियों...

Sharda Kachhi
22 May 2023 6:27 AM GMT

इस वक्त Cannes फिल्म फेस्टिवल दुनिया भर में चर्चा में बना हुआ है. ये इंटरनेशनल फेस्टिवल 16 मई, 2023 से फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में शुरू हुआ है, जो 27 मई, 2023 तक चलेगा. यहां आने वाले दुनिया भर के लोग अपने फैशन का जलवा बिखेरते हैं. इन सबके बीच एक लड़की खून से लथपथ …

Cannes

इस वक्त Cannes फिल्म फेस्टिवल दुनिया भर में चर्चा में बना हुआ है. ये इंटरनेशनल फेस्टिवल 16 मई, 2023 से फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में शुरू हुआ है, जो 27 मई, 2023 तक चलेगा. यहां आने वाले दुनिया भर के लोग अपने फैशन का जलवा बिखेरते हैं. इन सबके बीच एक लड़की खून से लथपथ होकर यहां पहुंची. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल वो रूस यूक्रेन युद्ध का विरोध करने के लिए ऐसा कर रही थी. उसकी खूब तारीफ भी हो रही है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन करने वाली लड़की ने रूसी झंडे के रंग वाली ड्रेस पहनी हुई थी. वीडियो में देखा गया कि वो रेड कार्पेट पर चलकर आती है. फिर सीढ़ियों पर रुककर फोटोग्राफर्स से तस्वीरें लेने को बोलती है. जब वो तस्वीर लेने लगते हैं, तभी वो अपने ऊपर नकली खून गिरा लेती है. फिर सिक्योरिटी से एक शख्स वहां आता है और उसका हाथ खींचकर उसे वहां से बाहर ले जाता है. बताया जा रहा है कि इस लड़की ने ऐसा कर यूक्रेन के प्रति अपने समर्थन को जाहिर किया है. वो तस्वीर क्लिक करवाते वक्त कैमरे को देखते हुए हंसती रही.

हिरोशिमा से बाखमुत की तुलना

उसने यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन ऐसे वक्त पर जाहिर किया है, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने जी7 सम्मेलन में रूस द्वारा बाखमुत को पहुंचाए गए नुकसान की तुलना जापान के हिरोशिमा से की है, जहां परमाणु बम गिराया गया था. यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में मौजूद बाखमुत से बेहद भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को 15 महीने का वक्त हो गया है. यूक्रेनी लोग जिस खून खराबे को झेल रहे हैं, उसके विरोध में दुनिया भर के प्रदर्शनकारी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं.

Next Story