Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

मथुरा के इस मंदिर अमर्यादित कपड़े पहनकर नहीं कर पाएंगे प्रवेश, भक्तों के लिए जारी हुआ ये ड्रेस कोड, दर्शन करने जाने से पहले जरुर जान लें नया नियम

Sharda Kachhi
21 May 2023 4:39 AM GMT
मथुरा के इस मंदिर अमर्यादित कपड़े पहनकर नहीं कर पाएंगे प्रवेश, भक्तों के लिए जारी हुआ ये ड्रेस कोड, दर्शन करने जाने से पहले जरुर जान लें नया नियम
x

मथुरा: मथुरा के एक मंदिर में ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है. यहाँ वृंदावन के सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में अमर्यादित (छोटे कपड़े) वस्त्र पहनकर दर्शन करने आने वालों पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के गेट पर पुरुष और महिलाओं से ऐसे वस्त्र न पहनकर आने की अपील …

मथुरा: मथुरा के एक मंदिर में ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है. यहाँ वृंदावन के सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में अमर्यादित (छोटे कपड़े) वस्त्र पहनकर दर्शन करने आने वालों पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के गेट पर पुरुष और महिलाओं से ऐसे वस्त्र न पहनकर आने की अपील का बोर्ड लगा दिया है। सेवायत पूर्ण चंद गोस्वामी ने अन्य मंदिर संचालकों से भी ऐसे वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगाने का आह्वान किया है।

सनातनी संस्कृति में ऐसे वस्त्र पहनकर आना निषेध
उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति और शास्त्रों में मंदिरों में ऐसे वस्त्र पहनकर आना निषेध बताया है। बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिरों में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का आह्वान हो रहा है। उधर, बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक ने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित वस्त्र पहनकर नहीं आना चाहिए। मंदिर की परंपरा का ध्यान रखना चाहिए।

READ MORE: Ileana D’Cruz Pregnant: इलियाना ने शेयर की बेहद हॉट सेल्फी! फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैंस की बढ़ी उलझन

अशोभनीय वस्त्र नहीं पहनें
पंचायती मंदिर ठा. राधारमण लाल के पदाधिकारी अनुभूति गोस्वामी ने कहा कि लोगों को धार्मिक स्थल पर अशोभनीय वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। बाकी वह स्वतंत्र हैं कि कब क्या पहनें। यह सनातन संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है।

गोस्वामी ने की ये अपील
ठा. राधावल्लभ मंदिर के सेवायत मुकेश बल्लभ गोस्वामी ने अपील का समर्थन करते हुए कहा कि सभी मंदिरों में ऐसा होना चाहिए। मंदिर की अपनी वेशभूषा होती है, देखते जा रहे हैं कि यहां फूहड़पन फैलाया जाता है जिस पर रोक लगनी ही चाहिए।

Next Story