Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

भरोसे का सम्मेलन' : CM भूपेश बघेल आज पाटन को देंगे 443 करोड़ की सौगात, ये दिग्गज नेता भी रहेंगे मौजूद

Sharda Kachhi
21 May 2023 3:35 AM GMT
भरोसे का सम्मेलन : CM भूपेश बघेल आज पाटन को देंगे 443 करोड़ की सौगात, ये दिग्गज नेता भी रहेंगे मौजूद
x

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन विधानसभा की ग्राम पंचायत सांकरा में ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा भी मौजूद रहेगीं। इस दौरान 443 करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात भूपेश बघेल देंगे। जिले की जनता को जो …

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन विधानसभा की ग्राम पंचायत सांकरा में ’भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सेलजा भी मौजूद रहेगीं। इस दौरान 443 करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात भूपेश बघेल देंगे।

जिले की जनता को जो सौगात दी जा रही है उसमें 68 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण और 374 करोड़ 87 लाख 51 हजार रुपए के 71 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

इसके साथ ही वे भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, गोधन न्याय योजना, कृषि यांत्रिकी सब-मिशन योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, सहायक उपकरण वितरण योजना, राज्य पोषित योजना, रोजगार अभियान सृजन, टेबलेट वितरण समेत कुल 1542 हितग्राहियों को आवश्यक सामग्रियां और सहायता राशि का वितरण करेंगे।

READ MORE: Yoga Tips: पेट की चर्बी घटाने से लेकर शरीर के दर्द से मिलेगा आराम, बस आज से ही स्टार्ट कर दें ये योगासन, जानिए इसके अचूक फायदे

कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रदेश स्तर के बड़े नेता
इस कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रविन्द्र चौबे समेत कई मंत्री और बड़े नेता शामिल होंगे

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास से दोपहर 12.30 बजे कार द्वारा सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.55 बजे वो पाटन विधानसभा के सांकरा ग्राम पंचायत पहुंचेंगे। यहां एक बजे 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3.20 बजे वहां से प्रस्थान करके शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचेंगे।

Next Story