Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Exam Postponed : लोक सेवा आयोग ने स्थगित की छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा, सामने आई बड़ी वजह, 500 पदों पर होना था आवेदन

Sharda Kachhi
20 May 2023 10:29 AM GMT
CG Exam Postponed : लोक सेवा आयोग ने स्थगित की छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा, सामने आई बड़ी वजह, 500 पदों पर होना था आवेदन
x

CG Exam Postponed : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होना था। लेकिन लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती को स्थगित कर दिया है। नए पदों के साथ फिर से इसके लिए विज्ञापन जारी हो सकता है।हालांकि नए …

CG Exam Postponed : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के कुल 500 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होना था। लेकिन लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती को स्थगित कर दिया है। नए पदों के साथ फिर से इसके लिए विज्ञापन जारी हो सकता है।हालांकि नए पदों और अन्य तिथियों के संबंध में व्यापम ने कोई जानकारी नहीं दी है। राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद इस भर्ती परीक्षा को लोक सेवा आयोग ने स्थगित कर दिया है।

500 पदों पर होनी थी भर्ती

बता दें कि, लोक सेवा आयोग ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के कुल 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 13 मई को विज्ञापन जारी किया था। जिसके लिए 17 मई को विज्ञापन प्रकाशित करवाए गए थे। 20 मई से इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाला था।

क्यों किया गया स्थगित
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रस्ताव के बाद लोकसेवा आयोग ने इस भर्ती को स्थगित किया है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने इस संबंध में व्यापम को प्रस्ताव भेजा है जिसमें लिखा है कि, छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द की सीधी भर्ती हेतु प्रस्ताव छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। वर्ष 2023-24 के बजट में नवीन छात्रावास स्वीकृत होने के कारण छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के पदों का नवीन सूजन हो रहा है।

इसलिये पदों का गणना किया जाना आवश्यक हो गया है। छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” का प्रस्ताव पूर्व रिक्त पदों की गणना के आधार पर भेजा गया था । तदानुसार नवीन पदों की सृजन को ध्यान में रखते हुए उक्त सीधी भर्ती को विलंबित रखने हेतु छ०ग० लोक सेवा आयोग को पत्र लिखे जाने का अनुरोध है।

Next Story