Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Latest FD Rates 2023: बैंकों से जुड़ी जरूरी सूचना, इन बैंकों ने मई में र‍िवाइज क‍िया FD का इंटरेस्‍ट रेट, फटाफट चेक कर लें सारी डिटेल

Sharda Kachhi
19 May 2023 7:32 AM GMT
Latest FD Rates 2023:
x

Latest FD Rates 2023:

Latest FD Rates 2023: बैंकों से जुड़ी जरूरी खबर है. डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्‍याज दर को घटा द‍िया है. डीसीबी बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 8 मई, 2023 से प्रभावी हो गई हैं. बदलाव के बाद बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए 8.5 प्रतिशत और सामान्‍य …

Latest FD Rates 2023:
Latest FD Rates 2023:

Latest FD Rates 2023: बैंकों से जुड़ी जरूरी खबर है. डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्‍याज दर को घटा द‍िया है. डीसीबी बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई दरें 8 मई, 2023 से प्रभावी हो गई हैं. बदलाव के बाद बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन के लिए 8.5 प्रतिशत और सामान्‍य ग्राहकों के लिए 8 प्रतिशत की ब्याज दर एफडी पर पेश कर रहा है.

Latest FD Rates 2023:सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक से 5 साल की एफडी पर ब्याज दर को 49 से 160 बेस‍िस प्‍वाइंट तक र‍िवाइज क‍िया है. संशोधित कीमत 5 मई, 2023 से प्रभावी हो गई हैं. बदलाव के बाद बैंक सामान्‍य नागर‍िकों को 4 प्रत‍िशत से 9.1 प्रत‍िशत की दर से और सीन‍ियर स‍िटीजन को 4.5 फीसदी से 9.6 फीसदी की दर ब्‍याज दे रहा है. बैंक 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली 2 करोड़ से कम जमा राश‍ि की पेशकश कर रहा है.

read more: CG JOB NEWS: अभ्यर्थीगण कृपया ध्यान दें- PSC ने जारी किया सहायक संचालक के पदों पर विज्ञापन, जानिए A2Z डिटेल

Latest FD Rates 2023: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 मई, 2023 से एफडी की ब्‍याज दर में बदलाव किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सीन‍ियर स‍िटीजन को कम से कम 1001 दिन के ल‍िए रखी गई एफडी पर हर साल 9.5 प्रतिशत का अधिकतम ब्याज द‍िया जा रहा है. वहीं, सामान्‍य ग्राहकों को समान अवधि के लिए हर साल 9 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है.

Latest FD Rates 2023: मैच्‍योर‍िटी टाइम से पहले न‍िकाली जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर 1 प्रत‍िशत की पेनाल्‍टी होगी. यह पेनाल्‍टी उस समय बैंक की तरफ से ऑफर की जा रही ब्‍याज दर पर लगेगी.

Next Story