Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Bhent-mulakat : छात्रा ने मुख्यमंत्री से कहा मैं आपकी पीए बनना चाहती हूँ, तो सीएम ने मुस्कुराते हुए दिया ये जवाब...

Rohit Banchhor
17 May 2023 2:12 PM GMT
Bhent-mulakat
x

धमतरी। Bhent-mulakat भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी विधानसभा क्षेत्र के भटगांव में आम नागरिकों से चर्चा कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ली। वहीं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से चर्चा के दौरान बता रहे …

Bhent-mulakat

धमतरी। Bhent-mulakat भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी विधानसभा क्षेत्र के भटगांव में आम नागरिकों से चर्चा कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ली। वहीं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से चर्चा के दौरान बता रहे थे कि पिछली बार हमने 14 हजार शिक्षकों की भर्ती की थी, इस बार 12 हजार शिक्षकों की भर्ती कर रहे हैं। इसी दौरान सबसे पहले स्कूल की छात्रा प्रियांशी मिश्रा उठी और कहा कि आप लगातार काम करने वाले और सक्रिय मुख्यमंत्री हैं। आज आपसे बात करने का मेरा सपना पूरा हुआ। मैं बहुत खुश हूँ।

Read More : Bhent-Mulakat : सीएम बघेल आज बेलतरा विधानसभा में आम जनता से होंगे रूबरू, देंगे कई सौगात, करेंगें विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन…

छात्रा प्रियांशी मिश्रा ने कहा कि मैंने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इसके बाद क्या बनना चाहती हैं। छात्रा ने कहा कि मैं तो आपकी पीए बनना चाहती हूँ। क्या ऐसा हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए तो आपकी शासकीय सेवा में आना पड़ेगा। अपने स्कूल के बारे में प्रियंका ने बताया कि यहाँ अच्छी पढ़ाई तो होती ही है स्पोर्ट्स और कल्चर से जुड़ी एक्टिविटी भी काफी होती है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्चों का गाना सुना और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए ताली बजाते रहे।

Next Story