Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Karnataka Assembly Elections : कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी बधाई, बोले- कांगेस पार्टी ने...

Sharda Kachhi
14 May 2023 4:17 AM GMT
Karnataka Assembly Elections
x

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद अलग-अलग राजनेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने लगातार दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई दी है. …

Karnataka Assembly Elections

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद अलग-अलग राजनेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने लगातार दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई दी है. वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने बीजेपी के सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की तारीफ की है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’’

कांग्रेस ने मनाया जश्न

कर्नाटक की जीत पर कांग्रेस देशभर में जश्न मना रही है. तमाम कांग्रेसी इस जीत का श्रेय राहुल गांधी को दे रहे हैं. कांग्रेस पिछले एक दशक से राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रही है. 2014 के बाद से अब तक 50 से ज्यादा चुनावों में कांग्रेस को हार मिली. लेकिन पिछले 6 महीने के अंदर ये कांग्रेस की दूसरी बड़ी जीत है. पहले हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक. कांग्रेस ये भी बता रही है कि कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा 20 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी, जिनमें से बीजेपी सिर्फ 2 विधानसभा क्षेत्रों में जीती है, जबकि 15 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को जीत मिली है.

Next Story