Begin typing your search above and press return to search.
Education

CISCE Result 2023 OUT LIVE: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना, CISCE बोर्ड ने जारी किए परीक्षा परिणाम, एक क्लिक में फटाफट चेक करें मार्क्स

Sharda Kachhi
14 May 2023 10:30 AM GMT
CISCE Result 2023 OUT LIVE:
x

CISCE Result 2023 OUT LIVE:

CISCE Result 2023 OUT LIVE: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना है. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने आज यानी 14 मई को ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. CISCE Result 2023 OUT LIVE: ICSE में 98.94% और ISC में 96.93% छात्र पास हुए हैं. …

CISCE Result 2023 OUT LIVE:
CISCE Result 2023 OUT LIVE:

CISCE Result 2023 OUT LIVE: स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना है. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने आज यानी 14 मई को ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है.

CISCE Result 2023 OUT LIVE: ICSE में 98.94% और ISC में 96.93% छात्र पास हुए हैं. स्टूडेंट्स अब CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.in पर अपना बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ताजा अपडेट्स चेक करने के लिए हमारे साथ बने रहें.

READ MORE: Happy Mother’s Day Special : मां की याद में 10 करोड़ का मंदिर बनवा रहा ये शख्स, जानें कैसा होगा स्ट्रक्चर…

ICSE, ISC Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ICSE या ISC कोर्स सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 'ICSE Class 10th Result 2023' या 'ISC Class 12th Result 2023' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.

ISC 12th Toppers 2023: रिया अग्रवाल ने 12वीं में टॉप किया

रिया अग्रवाल
इप्शिता भट्टाचार्य
मोहम्मद आर्यन तारिक
सुभम कुमार अग्रवाल
मान्या गुप्ता

ICSE 10th Result 2023 LIVE: 98.94% स्टूडेंट्स हुए पास

ICSE 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र इस साल आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, वे अब सीआईएससीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल आईसीएससी बोर्ड परीक्षा में 98.94% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Next Story