Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Whatsapp App: UPI एप ही नहीं बल्कि व्हाट्सएप से भी चेक कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, एक क्लिक में जानें आसान तरीका

Sharda Kachhi
13 May 2023 4:40 AM GMT
Whatsapp App:
x

Whatsapp App:

Whatsapp App: आजकल लोगों की निर्भरता सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है. वहीँ देखा जाए तो इस दौर में लगभग हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। कोई अपने मनोरंजन के लिए, तो कोई अपने काम के लिए और अब तो लोग इन प्लेटफॉर्म के जरिए अच्छी कमाई भी कर पा रहे …

Whatsapp App:
Whatsapp App:

Whatsapp App: आजकल लोगों की निर्भरता सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है. वहीँ देखा जाए तो इस दौर में लगभग हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। कोई अपने मनोरंजन के लिए, तो कोई अपने काम के लिए और अब तो लोग इन प्लेटफॉर्म के जरिए अच्छी कमाई भी कर पा रहे हैं। इसी कड़ी में बात अगर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप की करें, तो इसका इस्तेमाल भी काफी ज्यादा संख्या में लोग करते हैं।

Whatsapp App: एक-दूसरे से मैसेज में बात करते हैं, वॉयस कॉल करते हैं और साथ ही वीडियो कॉल भी कर पाते हैं। पर आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि आप व्हाट्सएप के जरिए अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं? यानी आप यूपीआई एप के अलावा व्हाट्सएप से भी ये काम कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप ये कैसे कर सकते हैं…

READ MORE: Parineeti Raghav Engagement: आज होगी राघव और परिणीति की सगाई, जानिए दोनों के पास है कुल कितनी संपत्ति?

व्हाट्सएप से बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने का ये है तरीका:-

स्टेप 1
अगर आप भी अपना बैंक बैलेंस व्हाट्सएप एप के जरिए चेक करना चाहते हैं, तो ये हो सकता है
इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप एप पर जाना है
एप को अपडेट जरूर कर लें
फिर यहां पर आपको मेन्यू वाले विकल्प पर जाना है

स्टेप 2
अब आपको पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको अपने बैंक खाते को यहां जोड़ना है
फिर आपको पेमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करना है

स्टेप 3
Whatsapp App: इसके बाद आप देखेंगे, तो आपको यहां पर अपना बैंक नजर आएगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है
फिर आपके सामने 'View Account' वाला ऑप्शन आएगा
आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

स्टेप 4
Whatsapp App: अब आपको अपना यूपीआई पिन यहां दर्ज करना है
इसके बाद आपके सामने आपके बैंक अकाउंट का कुल बैलेंस आ जाएगा।

Next Story