Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Karnataka Exit Polls 2023 : कर्नाटक की कुर्सी का कौन होगा किंग...एग्जिट पोल ने बताया जनता का मिज़ाज़...

Sharda Kachhi
11 May 2023 4:32 AM GMT
Karnataka Exit Polls 2023
x

Karnataka Exit Polls 2023 : कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। अब सबकी नजर 13 मई को आने वाले नतीजे पर है। इस बीच एग्जिट पोल में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। कांग्रेस को 122 से 140 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि, भाजपा को …

Karnataka Exit Polls 2023Karnataka Exit Polls 2023 : कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। अब सबकी नजर 13 मई को आने वाले नतीजे पर है। इस बीच एग्जिट पोल में कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। कांग्रेस को 122 से 140 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि, भाजपा को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिल सकती है। वहीं, अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं।

कर्नाटक में सबसे ज्यादा 90.93 फीसदी वोटिंग मंड्या जिले की मेलुकोटे विधानसभा सीट पर हुई तो सबसे कम मतदान 47.43 फीसदी बेंगलुरु की सीवी रमन नगर सीट पर हुई.

कर्नाटक वोटिंग ट्रेंड के संकेत-

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि अधिक या फिर कम मतदान प्रतिशत के बावजूद सत्ता में वापस आने की संभावना कम रहती है. चुनाव में एक आम धारणा है कि ज्यादा मतदान होने का अर्थ सत्ता विरोधी लहर और कम वोटिंग के होने का मतलब राज्य में सत्ता समर्थक लहर नहीं है. इस लिहाज से इस बार वोटिंग फीसदी में बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके सियासी मायने साफ तौर पर समझे जा सकते हैं.

एग्जिट पोल में कांग्रेस की वापसी के आसार-

एग्जिट पोल में कर्नाटक में इस बार कांग्रेस की वापसी के आसार दिख रहे हैं. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 122 से 140 सीटें, बीजेपी को 62 से 80 सीटें, JDS को 20 से 25 सीटें और अन्य को शून्य से तीन सीटें मिलने का अनुमान है.

वोट शेयर के मामले में भी कांग्रेस पार्टी, बीजेपी से काफी आगे निकल सकती है. एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 42.5%, बीजेपी को 34.5% और JDS को 16.5% वोट मिलने का अनुमान है और सीटों और वोटों के लिहाज से ये स्थिति पिछली बार के मुकाबले काफी अलग है.

Next Story