Begin typing your search above and press return to search.
Business

Normal Vs Premium Petrol : पेट्रोल में अक्सर लोग हो जाते है कंफ्यूज, आइए जानते है कौन सा पेट्रोल आपकी वाहन को रखेगा सुरक्षित...

Rohit Banchhor
6 May 2023 4:34 PM GMT
Normal Vs Premium Petrol
x

Normal Vs Premium Petrol : जब आप पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो आप अक्सर वहां पर दो टाइप के पेट्रोल ऑप्शन्स देखते हैं, नॉर्मल और प्रीमियम। ज्यादातर लोग इन दोनों ऑपशंस में कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन-सा पेट्रोल डलवाएं। ऐसे में प्रीमियम पेट्रोल और रेगुलर पेट्रोल में से सेलेक्ट करना काफी मुश्किल हो …

Normal Vs Premium Petrol

Normal Vs Premium Petrol : जब आप पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो आप अक्सर वहां पर दो टाइप के पेट्रोल ऑप्शन्स देखते हैं, नॉर्मल और प्रीमियम। ज्यादातर लोग इन दोनों ऑपशंस में कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन-सा पेट्रोल डलवाएं। ऐसे में प्रीमियम पेट्रोल और रेगुलर पेट्रोल में से सेलेक्ट करना काफी मुश्किल हो जाता है। कई लोगों का मानना है कि प्रीमियम और नॉर्मल पेट्रोल की तुलना में ज्यादा बेहतरीन है लेकिन वहीं देखा जाए तो इसकी कीमत भी नॉर्मल पेट्रोल की तुलना में ज्यादा होती हैं फिर क्या वाकई में प्रीमियम पेट्रोल डलवाना फायदे का सौदा है? या रेगुलर पेट्रोल डलवाकर कोई गलती तो नहीं कर रहे? आज हम आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब देंगे, जिसके बाद आप बिना किसी कन्फ्यूजन के अपनी वाहन के लिए बेस्ट पेट्रोल सेलेक्ट कर सकेंगे।

Read More : Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले जान लें आज का रेट

प्रीमियम पेट्रोल और रेगुलर पेट्रोल
भारत में बिकने वाले प्रीमियम पेट्रोल की ऑक्टेन रेटिंग 95 होती है लेकिन नॉर्मल पेट्रोल की ऑक्टेन वैल्यू 91 है। ऑक्टेन कम्प्रेशन होने से पहले फ्यूल कितना परफॉर्मेंस दे सकता है। एक हाई ऑक्टेन फ्यूल आसानी से प्री-इग्निशन नहीं होता है। ऐसे में हाई परफॉर्मेंस वाली कार जो ज्यादा पावर जेनरेट करने के लिए हाई परफॉर्मेंस इंजन का इस्तेमाल करती हैं और प्रीमियम पेट्रोल पर चलती हैं।

प्रीमियम फ्यूल बेनिफिट
प्रीमियम गैस में टर्बाेचार्जर या हाइयर-रेसिस्टेंस इंजन वाले लग्जरी और परफॉर्मेंस व्हीकल्स में इंजन और हाई कंप्रेशन होता है, जिससे आप हॉर्सपावर को आसानी से हिट कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीमियम फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ा सकता है, संभावना है कि एमिशन को कम करते हुए लंबे समय तक बेहतर माइलेज ऑफर कर सकता है।

Read More : Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी उछाल, Crude Oil के रेट से हिला बाजार, जानें आज का ताजा भाव

रेगुलर पेट्रोल की तुलना में प्रीमियम पेट्रोल लेना चाहिए?
आप प्रीमियम पेट्रोल अपनी कार में डलवा सकते हैं अगर आपने अपनी कार का मैनुअल पढ़ा हो तो उसमें भी आपके व्हीकल को सही ढंग से चलाने के लिए प्रीमियम पेट्रोल की जरूरत है।

Next Story